Close
ट्रेंडिंगविश्व

इजरायल ने फिर किया गाजा पट्टी पर हवाई हमला, 213 लोगों की मौत

नई दिल्ली – इस्राइली लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा में हमास के खिलाफ लगातार भीषण हवाई हमले हो रहे हैं। पिछले सोमवार को शुरू हुई ताजा हिंसा के बाद से गाजा पट्टी में अफरा-तफरा मची हुई है। सोमवार तड़के करीब 10 मिनट तक हुए धमाकों से गाजा शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा। इस बीच इजरायल ने एक और हवाई हमले किये है।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। हमास आरोप लगा रहा है कि इजरायल नागरिकों को निशाना बना रहा है, वहीं इजरायल ये दावा कर रहा है कि वो हमास के रॉकेट हमले की जवाबी कार्रवाई में हमास के कब्जे वाले गाजा शहर को निशाना बना रहा है। WION के अनुसार, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इजरायल (Israel) की ओर से रिहायशी इलाकों में की गई बमबारी में अब तक 213 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, इसमें 61 बच्चे भी शामिल हैं।

इसके अलावा हमले में 1400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। वहीं इजरायल का दावा है कि हमास के रॉकेट हमले में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। एयरस्ट्राइक में गाजा स्थित इकलौती कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब तबाह हो गई है और कोविड संकट के बीच मुश्किल काफी बढ़ गई है।

Back to top button