Close
भारत

National Youth Day: MP के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार,सामूहिक योग कार्यक्रम

नई दिल्ली – स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है. हर साल की तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय (Subhash Excellence School Bhopal) में और स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर में विद्यार्थियों के साथ योग करेंगे.

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ उठाए गए कदमों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ उठाए गए कदमों की तरफ भी ध्याान आकर्षित किया. उन्होंने मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि हमारे पास आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं और हम प्रदेश को सर्वोच्च बनाने के लिए कटिबद्ध हैं.मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद रेडियो प्रसारण के जरिए पूरे प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की गई.मुख्यमंत्री समेत वहां उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों ने मंच से ही सूर्य नमस्कार किया.सामूहिक रूप से किए गए इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आकाशवाणी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया.

स्वामी विवेकानन्द के रिकॉर्डेड ऑडियो का होगा प्रसारण

युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 9 से 10:30 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, स्वामी विवेकानन्द जी के रिकॉर्डेड ऑडियो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश (Chief Minister Dr. Mohan Yadav’s message) का प्रसारण होगा. इसके बाद रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम (Surya Namaskar and Pranayam) कार्यक्रम सम्पन्न होगा. कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश के सभी प्रसारण केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा.

Back to top button