Close
कोरोनाखेल

SRH के कीपर श्रीवत्स ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए करेंगे दान

मुंबई – पिछले कई महीनो से पूरा देश कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रहा हैं। हर तरफ कोरोना के दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

देश को इस भयंकर महामारी से बहार निकालने के लिए विदेशी मित्र राष्ट्र, सेलेब्स, बॉलीवुड स्टार्स, NGO, क्रिकेटर्स और कई दिग्गज हस्तिया भी देश के साथ मिलकर मदद कर रहे हैं। हालही में IPL Season 14 की टीम SRH (Sun Risers Hyderabad) के विकेट कीपर और बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दानकर्ता नामक धर्मार्थ संगठन को 90,000 रूपये का दान दिया है।

क्रिकेटर गोस्वामी ने सोशियल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा , “मदद करने के लिए खुश … कृपया दान करें और बाहर पहुंचें … हम इसमें एक साथ हैं।”

Back to top button