Close
मनोरंजन

बिग बॉस के घर से बहार हुए नील भट्ट,बहार आते ही खोली इन लोगो की पोल

मुंबई – बिग बॉस 17 अपने ट्विस्ट के साथ लगातार हैरान कर रहा है। बीते हफ्ते स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा को शो से बाहर करने के बाद अब घरवालों को डबल एलिमिनेशन का डोज दे दिया। हालांकि, बिग बॉस इतने पर भी नहीं रुके और अचानक एक और एविक्शन कर दिया। इस पर अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है।

एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ

‘बिग बॉस 17’ में वीता वीकेंड का वार बहुत भारी रहा। एपिसोड में डबल एविक्शन देखा गया। नील भट्ट और रिंकू धवन घर से बेघर हो गए। दोनों ने नए साल से एक दिन पहले सलमान खान के रियलिटी शो को अलविदा कह दिया। शुरू से ही रिंकू और नील दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। पिछले हफ्ते नील की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भट्ट घर से बेघर हो गई थीं और अब नील के बाहर निकलने के बाद उनके बारे में बातचीत शुरू हो गई है। नील ने बाहर आते ही खूब सारी बातें बताई हैं और हर मुद्दे पर अपना पक्ष खुलकर रखा है। उन्होंने विक्की जैन की भी पोल-पट्टी खोली है। आइए बताते हैं।

अभिषेक ने करवाई अंकिता-विक्की की लड़ाई

दरअसल विक्की और अंकिता के बीच हुए इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब विक्की ने नील भट्ट के एलिमिनेशन पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि नील इस हफ्ते बेघर किए जा सकते हैं। ये सुनते ही ‘यूके राइडर’ यानी अनुराग डोभाल उन्हें पीठ पीछे बुराई करने पर टोकते हैं। इसके बाद अनुराग, विक्की और अभिषेक में बहस शुरू हो गई। इसी दौरान अभिषेक मौके का फायदा उठाते हुए अंकिता को विक्की के खिलाफ भड़का देते हैं। वो अंकिता से कुछ ऐसा कह देते हैं कि जिसे सुनकर एक्ट्रेस के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो

कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि शो में मिड वीक एविक्शन होगा। घर के सदस्य आएशा खान, अभिषेक कुमार और अनुराग डोभाल को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद बिग बॉस तीनों कैप्टन को किसी एक सदस्य को एविक्ट करने का पावर देते हैं।अब खबरी पेज की मानें तो बाबू भैया उर्फ अनुराग डोभाल को तीनों कैप्टन ने मिलकर शो से बाहर कर दिया है। अनुराग के मिड वीक एविक्शन के बाद बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव ने बिग बॉस पर तंज कसा है।

बिग बॉस ने की थी नील की तारीफ

नील ने ये भी कहा कि ‘मैं बाहर ऐसा नहीं हूं। लड़ता हूं मैं, लेकिन यहां उतनी जरूरत नहीं थी। बिग बॉस ने जो भी मुझसे या सबसे कहा है कि एक मुद्दा जो घर में हुआ था, तब बिग बॉस ने कहा था कि अच्छे तरीके से कैसे बात किया जाता है। चिखना-चिल्लाना बिग बॉस का गेम नहीं है।’ विक्की जैन के बारे में बोलते हुए नील ने कहा- बार-बार वो कहते रहे कि मैं उनका कॉम्पटिशन नहीं हूं लेकिन उनको जितनी बार मौका मिला उन्होंने मेरी पीठ पर वार किया है और फिर आकर सॉरी बोला है।

Back to top button