Close
भारत

Jammu-Kashmir में आतंकी हमला, SPO की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. शनिवार को आतंकियों ने बडगाम के चट्टाबाग इलाके में एक विशेष पुलिस अधिकारीकी गोली मारकर हत्‍या कर दी. गोली लगने के बाद SPO को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. वहीं आतंकियों ने उनके भाई को भी गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इसी के चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं और इस तरह के हमलों के जरिए अपनी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं. इसी वजह से घाटी में आतंकियों की ये नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है.

Back to top button