Close
ट्रेंडिंगविश्व

बड़ी खबर : बकरीद से पहले इराक में आत्मघाती हमला, 35 लोगों की मौत

नई दिल्ली – ईद उल-अजहा से पहले इराक की राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बहुत से घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। फिलहाल राजधानी के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

इराकी मीडिया के मुताबिक, बकरीद की पूर्व संध्या पर सोमवार को बगदाद के सदर शहर में लोग खरीदारी करने आए थे। इसी दौरान वहां पर विस्फोटकों से भरी जैकेट पहने एक आत्मघाती हमलावर पहुंचा। कुछ देर बाद भीड़ में जाकर उसने खुद को उड़ा लिया। जिसमें 35 लोग मारे गए, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि पीएम मुस्तफा अल-कदीमी ने हमले पर चर्चा के लिए शीर्ष सुरक्षा कमांडरों के साथ तत्काल बैठक की।

वहीं घटना के बाद राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने ट्वीट कर लिखा कि ये एक भयानक अपराध है। आतंकियों ने ईद के पावन पर्व से पहले सदर शहर पर हमला कर नागरिकों को निशाना बनाया। हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक आतंकवाद को जड़ों से ना उखाड़ फेंक दें।

Back to top button