x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शम्मी कपूर के बेटे ने किया फिलॉसफी में ग्रेजुएशन,67 की साल की उम्र में माँ का सपना किया पूरा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर और गीता बाली आज भले ही इस दुनिया में ना हों पर उनकी फिल्मों और अदाकारी की आज भी चर्चा है. इसी बीच उनके बेटे आदित्य राज कपूर को लेकर एक खबर सामने आई है. 67 साल की उम्र में आदित्य राज कपूर ग्रेजुएट हो गए हैं. आदित्य ने अपनी डिग्री के साथ एक फोटो पोस्ट की है और इस बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को उन्होंने बहुत देर से जाना है.बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने 67 साल की उम्र में ग्रेजुएशन किया। इसकी फोटो खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। बताया कि उन्होंने बीए इन फिलॉसफी किया है। अब वह इसी सब्जेक्ट में मास्टर्स भी करेंगे। वह सेकेंड डिवीजन पास हुए हैं।

आदित्य राज कपूर अपना माता पिता की तरह फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं. वो एक बिजनेसमैन हैं और गोवा में रहते हैं. आदित्य को बाइक का भी काफी शौक है. हाल ही में उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो 67 की उम्र में ग्रेजुएट हो गए हैं. आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बेटी तुलसी को दिया और कहा कि उसी के प्रोत्साहन से वो ऐसा कर पाए. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा उन्होंने अपनी मां के लिए किया है.कहा जाता है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। इंसान किसी भी उम्र में इसे कर सकता है और अपनी मनचाही डिग्री हासिल कर सकता है। आदित्य राज कपूर ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने 67 की उम्र में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। वह शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी मार्कशीट के साथ फोटो शेयर की, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां का सपना पूरा कर लिया है।

आदित्य राज कपूर ने खुलासा किया कि उनकी बेटी तुलसी उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। क्योंकि वह उन्हें रिटायरमेंट के बाद खाली बैठा देखती थी। उन्होंने कहा, ‘वह मुझे ज़ेरॉक्स की दुकान में खींच ले गई जहां मैंने अपने डॉक्यूमेंट्स की एक कॉपी बनाई और फॉर्म भरना शुरू कर दिया। मैंने इग्नू में एडमिशन लिया। वहां की पढ़ाई भी मुझे सही लगी। किताबें घर पर आ जाती थीं। पास के कॉलेज में एग्जाम्स हो जाते थे। तो मैंने इसे बहुत इंजॉय किया।’आदित्य राज कपूर फिलॉसिपी ऑनर्स में मैं सेकेंड क्लास पास हुए हैं. आदित्य ने ईटाइम्स से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ली है. उन्होंने कहा ‘मेरे पास पढ़ाई के मौके थे और मैंने कभी उनका फायदा नहीं उठाया. इन सालों में, मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन ये काफी नहीं था, जब मैंने अपने भीतर खालीपन महसूस किया तभी मुझे शिक्षा के महत्व का एहसास हुआ.’

आदित्य राज कपूर पेशे से एक रिटायर्ड बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा पार्ट टाइम एक्टर और फुल टाइम बाइकर हैं। उम्र 67 साल है। आदित्य ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से कोरेस्पॉन्डेंस के जरिए फिलॉसफी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए, आदित्य ने बताया कि कि भले ही उनके पास पढ़ाई करने का मौका था लेकिन उन्होंने कभी उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘इतने सालों में मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। लेकिन यह पर्याप्त नहीं था, जब मैंने अपने भीतर खालीपन महसूस किया, तभी मुझे एजुकेशन की इम्पॉर्टेंस का एहसास हुआ और मैंने फिलॉसफी में ग्रेजुएशन की।’उन्होंने आगे बताया ‘दो हफ्ते पहले मैं 59.67% नंबर के साथ पास हुआ था. इग्नू बहुत सहयोगी रहा है, उनके पास गोवा में एक क्षेत्रीय निदेशक है, जो बहुत मददगार है.’

बता दें कि दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर ने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं – आदित्य और बेटी कंचन. 1965 में गीता की मृत्यु हो गई थी. फिर, 1969 में, शम्मी ने नीला देवी गोहिल से शादी की, जो भावनगर के शाही परिवार से थीं.आदित्य राज कपूर ने फिलॉसफी को चुनने के पीछे का कारण बताया, ‘मैंने 61 साल की उम्र में पढ़ाई शुरू की, जिसका मतलब था कि मैं एंट्रेंस एग्जाम वगैरह देने के लिए कमिट कर रहा हूं। मुझे कॉमर्स या बिजनेस कोर्स की जरूरत नहीं थी। न ही मुझे भूगोल और साइन्स चाहिए था। इतने सालों तक मुझे सर्वाइव करने के लिए जिसने मुझे प्रेरित कियास वह है ‘मनुष्यों के विचार’। मनुष्य वैसा क्यों सोचता है? वह क्या सोचता है? तो यही सब मुझे फिलॉसफी की तरफ ले गया।’

उन्होंने आगे बताया कि भले ही वह कोविड के दौरान कुछ एग्जाम्स नहीं दे पाए, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें प्रोत्साहित किया। ‘दो हफ्ते पहले, मैं 59.67% के साथ पास हुआ। फिलॉसफी में ऑनर्स के साथ सेकेंड डिवीजन आया। इग्नू बहुत हेल्पफुल साबित हुआ। इस यूनिवर्सिटी के रीजनल डायरेक्टर गोवा में ही हैं, जिन्होंने काफी मदद की।’ परिवार के रिएक्शन के बारे में एक्टर ने बताया, ‘मेरा परिवार खुश था। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं पास हो गया। मैंने अब मास्टर्स इन फिलॉसफी में एडमिशन लिया है। वैसे ये सब मैंने अपनी मां गीता बाली के लिए किया। यह सब गुरु का ही प्रभाव है। मेरे गुरु भोले बाबा। वह चाहते थे कि मैं अलग दिखूं। तो मैंने वैसा ही किया।’

हिंदी सिनेमा के नामी सितारे शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर लंबे समय तक अपने पिता को इंटरनेट आदि चलाने में मदद करते रहे थे। कम लोगों को ही पता है कि देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले शुरुआती चंद लोगों में शम्मी कपूर भी रहे और उन्होंने बाकायदा 90 के दशक में ही एक इंटरनेट क्लब भी बना लिया था जिसके वह अध्यक्ष भी रहे। उनके बेटे आदित्य ने कभी फिल्मों में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और अपना जीवन प्रकृति की गोद में ही अधिकतर बिताया। वह जबर्दस्त बाइकर भी हैं।10 साल पहले 2013 में आदित्य राज कपूर ने अपदय टाइम्स’ में भी अलग-अलग फील्ड में सेवाएं दी हैं।

आदित्य राज कपूर ने अपनी पूरी यात्रा पर एक किताब भी लिखी ‘द क्वेस्ट’ के नाम से जिसकी प्रस्तावना अभिनेता जैकी श्रॉफ की लिखी हुई है। फ़िल्म ‘मुगल ए आज़म’ जब रंगीन होकर दोबारा रिलीज़ हुई तो इसे लेकर जी नेटवर्क ने एक घंटे की विशेष डॉक्यूमेंट्री पंकज शुक्ल के निर्देशन में बनाई थी। इसकी एंकरिंग के लिए अभिनेता मुराद के बेटे रज़ा मुराद को विशेष तौर पर आमंत्रित किया। बातों बातों में रज़ा मुराद ने तब बताया था कि एक बार फिल्म ‘प्रेम रोग’ के सेट पर किसी बात को लेकर माहौल गर्म हुआ तो उन्हें कहना ही पड़ा कि कपूर खानदान में कोई कॉलेज तक गया नहीं है और बातें इतनी ज्ञान की कर रहे हैं।अब ताज़ा अपडेट ये है कि शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर कॉलेज भले न जा सके लेकिन उन्होंने इग्नू से स्नातक की परीक्षा 67 साल की उम्र में पास कर ली है। आगे वह एमए करने की भी ठाने हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आदित्य राज कपूर को पार्टियों आदि में कम ही देखा जाता है। वह अपने में ही मगन रहने वाले सितारे जो हैं।

Back to top button