Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने Bigg Boss में सुशांत सिंह राजपूत लेकर कही ये बात

मुंबई – सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ दिनों-दिन चर्चा में आता जा रहा है।टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ ने शो को नया मोड़ दे दिया है. पिछले एपिसोड में विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा का भी खूब झगड़ा देखने को मिला था. अब अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात करती दिखीं. इस शो में टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी पति विक्की जैन संग पार्टिसिपेट किया है। उन्होंने शो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को काफी इंप्रेस भी किया है। लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने दिवंगत एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत संग ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

एक रात में सब बदल गया

अंकिता ने मुनव्वर फारूखी संग अपनी दिल की बात को शेयर किया. इस दौरान अंकिता बताया कि सुशांत से अलग होने के बाद वे बिल्कुल बिखर गई थीं. एक रात में ही उनकी जिंदगी एकदम से पलट गई थी. बिना किसी वजह के सुशांत ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिा था.

अंकिता ने पहली बार सुशांत को लेकर तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस 17 के पहले दिन से ही ये शो चर्चा में बना हुआ है. शो की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में आईं अंकिता कभी पति को लेकर पजेसिव होती नजर आती हैं तो कभी अपना गुट बनाती पाई जाती हैं. इस बीच अंकिता ने दिवंगत एक्टर और अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई खुलासे किए हैं. अंकिता ने पहली बार सुशांत को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अंकिता लोखंडे ने बता कि- “सुशांत जाना एक अलग चीज थी, लेकिन मैं बहुत टूट गई थी, मेरे मां बाप टूट गए थे. उन्होंने कहा कि- “मैं अकेले रहने लगी थी, लेकिन फिर मुझे लगा कि मुझे खड़ा होना चाहिए उस बंदे के साथ जिसके साथ मैं कभी थी, उसकी असलियत पता चले लोगों को, क्योंकि जो लोग बता रहे हैं वो, वो नहीं था. मेरी बस उसको लेकर इतनी ही चिंता थी”.

सुशांत और अंकिता का 2016 में ब्रेकअप हो गया था

अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘वो एकदम एक रात में गायब हो गया। सफलता मिल रही थी तो लोग उसके कान भर रहे थे।’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके बीच प्यार नहीं रह गया था। जब वो सुशांत की आंखों में देखती थीं तो उन्हें अपने लिए प्यार नहीं मिलता था। उन्हें अपने ब्रेकअप के लिए सुशांत से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला।

ब्रेकअप के बाद ऐसा था रिश्ता

ब्रेकअप के बाद सुशांत के साथ रिश्ते को लेकर भी अंकिता ने एक बड़ा खुलासा किया. अंकिता ने कहा कि ब्रेकअप के दिन के बाद उन्होंने कभी सुशांत को नहीं देखा. वहीं

पति की आंखों में दिखता है प्यार

वहीं, Vicky Jain के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा कि वो बहस के दौरान भी अपने पति की आंखों में उनके लिए प्यार देख सकती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे और आगे बढ़ना चाहते थे। उन्होंने यहां तक कहा कि सुशांत उन्हें बताते रहते थे कि उनकी जिंदगी में क्या हो रहा है, ताकि वो समझ सकें कि उन्हें अपनी जिंदगी में कैसे आगे बढ़ना है।

7 सालों तक रिलेशनशिप में रहे अंकिता-सुशांत

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी से बातचीत के दौरान अंकिता ने कहा कि वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ 7 साल तक रिलेशनशिप में थीं. सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर दोनों के बीच प्यार हुआ और ये रिश्ता 7 सालों तक चला. इसके बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. अंकिता कहती हैं, ‘वो एकदम एक रात में गायब हो गया, सक्सेस मिल रही थी तो लोग कान भर रहे थे उसके’.

सुशांत की मौत से टूट गई थीं अंकिता

ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे ने सुशांत के साथ अपने रिश्ते के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था। बताया था कि उन्होंने ब्रेकअप के दिन सुशांत को आखिरी बार देखा था। आपको बता दें, जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में जानने के बाद अंकिता लोखंडे पूरी तरह से टूट गई थीं। उस समय विक्की जैन ने उनका सपोर्ट किया था।

सुशांत ने नहीं बताई ब्रेकअप की वजह’

अंकिता ने कहा कि उस वक्त उनके बीच प्यार नहीं बचा था. जब वह सुशांत की आंखों में देखती थीं तो उन्हें प्यार नहीं दिखता था. अंकिता ने आगे कहा कि सुशांत ने ब्रेकअप को लेकर कभी कोई एक्सप्लेनेशन भी नहीं दी. नहीं बताया कि वो क्यों अलग होना चाहता है. अंकिता ने ये भी कहा कि सुशांत उनके संपर्क में रह सकता था और उन्हें बता सकता था कि उनके साथ क्या हो रहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

अंकिता ने बताया कि बिना किसी वजह के वह मुझसे अलग हो गया था. शायद वह मुझसे बात करता तो सब संभल जाता. वहीं उसका करियर उस वक्त रफ्तार पकड़ रहा था, तो कई लोगों ने उसके कान भी भरे. बता दें कि, अंकिता और दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पवित्र रिश्ता में साथ नजर आए थे. यहीं से दोनों का अफेयर शुरू हुआ था. दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Back to top button