Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

100 लड़कों के साथ डेट कर चुकी है ये खूबसूरत मॉडल, फिर भी नहीं मिला कोई Boyfriend

नई दिल्ली – पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन अप्रैल बनबरी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बनबरी अब भी अपना सच्‍चा प्‍यार तलाश रही हैं. पिछले साल उन्‍होंने मिस वेल्‍स के लिए मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के लिए ड्रेस डिजायन की थी. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, बनबरी अब तक 100 से ज्‍यादा लोगों को डेट कर चुकी हैं. लेकिन अब तक उन्‍हें कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिला है.

बनबरी मॉडल और वेडिंग ड्रेस डिजायनर हैं. उन्‍होंने बताया कि जब वह बाहर जाती हैं तो कम लोग ही उनसे बातचीत करते हैं. इसलिए वह बॉयफ्रेंड ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करती है. बनबरी ने एक डेट के बारे में बताते हुए कहा “एक शख्‍स उनके पास आया तो उसकी नाक बह रह थी, वह लगातार उसे हाथ से पोंछ रहा था.

ऐसे ही एक और शख्‍स से मेरा परिचय हुआ. एक मुलाकात के बाद उसका नंबर ही ब्‍लॉक करना पड़ा. वहीं एक और शख्‍स ने डिनर मुझे डिनर पर ले गया, लेकिन वह चाहता था कि खाने के बिल का भुगतान मैं करूं. लेकिन मैं वहां से निकल गई.”

बनबरी अब भी अपना सच्‍चा प्‍यार तलाश रही हैं. पिछले साल उन्‍होंने मिस वेल्‍स के लिए मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के लिए ड्रेस डिजायन की थी.

Back to top button