x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने ‘ऑस्कर’ में बनाई खास जगह, नंदिता दास ने दिया ऐसा रिएक्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के कलेक्शन लाइब्रेरी में जगह मिल गई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Shamra) ने अपनी फिल्म ज्विगाटो से हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म में कपिल की एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी।कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो बीते 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसकी कहानी की सराहना जरूर हुई थी।

View this post on Instagram

A post shared by Nandita Das (@nanditadasofficial)

ऑडियंस और क्रिटिक्स से तारीफें पाने के बाद अब ज्विगाटो को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के खास कलेक्शन की लाइब्रेरी में जगह मिल गई है। जैसे ही ज्विगाटो को ऑस्कर में खास जगह मिली, वैसे ही फिल्म की डायरेक्टर और को-राइटर नंदिता दास ने तंज कस दिया है। ज्विगाटो की कहानी की बात करें तो यह कहानी झारखंड के धनबाद के रहने वाले एक परिवार की कहानी है, जो कि रोजी-रोटी की तलाश में भुवनेश्वर चला आता है। वहां मानस नाम का शख्स अपने परिवार के लिए किसी तरह गुजर बसर कर रहा होता है, लेकिन कोरोना के कारण फैक्ट्री बंद हो जाती है। फिर बाद में वह अपने परिवार को पालने के लिए फूड डिलीवरी बॉय का काम करता है।

दरअसल, कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को ऑस्कर की लाइब्रेरी में जगह मिल गई है। अब इस पर फिल्म की डायरेक्टर और को-राइटर नंदिता दास ने एक पोस्ट शेयर किया है।नंदिता ने लिखा- ‘मैं सबसे ज्यादा सरप्राइज और खुश थी जब अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंस (द ऑस्कर) से ई-मेल आया कि वह ज्विगाटो की स्क्रिप्ट को अपने परमानेंट कोर-कलेक्शन में जगह दे रहे हैं। यह एक खुशनुमा रिमाइंडर है कि फिल्म जरुरी थी और हमें खुशी है कि हमने बनाई। मैं मानती हूं कि जब कहानियां असली होती हैं और कॉनटेक्सट से जुड़ी होती हैं तब वह कल्चर और बॉर्ड्स को तोड़कर वर्ल्ड सिनेमा का हिस्सा बन जाती हैं…’

Back to top button