Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रिलीज से पहले कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी संजय लीला भंसाली की फिल्म Gangubai Kathiawadi, कोर्ट तक पहुंच गया मामला

मुंबई – आलिया भट्ट (Alia Bhtt) स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) रिलीज से पहले विवादों से घिर गई है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पर अब गंगूबाई के परिवार (Gangubai Real Family) ने आपत्ति दर्ज कराई है और इस फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

गंगूबाई के परिवार ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म में सही तथ्यों से छेड़छाड़ की है. फिल्म में गलत फैक्ट्स दिखाए गए हैं. गंगूबाई के बेटे के मुताबिक कि उनकी मां एक सोशल एक्टिविस्ट थीं, लेकिन फिल्म के अंदर उन्हें प्रोस्टिट्यूट के तौर पर दिखाया गया है. इस दौरान गंगूबाई की फैमिली ने ये भी कहा कि संजय लीला की इस फिल्म के बनने को लेकर उनसे कोई परमिशन नहीं ली गई. तो वहीं ये भी बताया गया कि जब गंगूबाई पर किताब लिखी गई, उस वक्त भी परिवार की इजाजत नहीं ली गई थी।

दरअसल, गंगूबाई के परिवार में उनके बेटे बाबू रावजी शाह और उनकी पोती भारती फिल्म को लेकर बेहद नाराज हैं. पिछले साल, बाबू रावजी शाह ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया था। फिल्म के खिलाफ उन्होंने याचिका दायर की थी. इसके बाद संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को मुंबई की एक अदालत ने तलब भी किया था।

हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर भी अंतरिम रोक लगा दी। मामला अभी भी पेडिंग है। रिपोर्ट के मुताबिक, बाबू रावजी शाह ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां को वेश्या बना दिया गया है। लोग अब मेरी मां के बारे में बेवजह बातें कर रहे हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है उसके बाद से ही असली गंगूबाई का परिवार बड़ी मुश्किलों से गुजर रहा है। ऐसे में गंगूबाई का परिवार अब मुंबई में बार-बार अपना घर बदलकर रहने को मजबूर है. उनका कहना है कि फिल्म ट्रेलर रिलीज होते के साथ ही आसपास के लोग उनसे तीखे सवाल कर रहे थे, जिससे वे परेशान हो गए थे. बताते चलें गंगूबाई ने चार बच्चों को गोद लिया था, लेकिन आज उनका परिवार काफी बड़ा है. गंगूबाई के परिवार में 20 लोग रहते हैं।

Back to top button