Close
खेल

स्पिनर अबरार अहमद पर कार्रवाई कर सकता है PCB,जानें वज़ह

नई दिल्लीः पाकिस्तान टीम के लेग स्पिनर अबरार अहमद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा किया जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के दौरान चिकित्सा टीम के निर्देशों का पालन नहीं करने के एवज में अबरार अहमद पर कार्रवाई कर सकता है.

अबरार की लापरवाही

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अबरार की लापरवाही और मेडिकल टीम द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश फॉलो नहीं करने के कारण ही वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए. पीसीबी के मेडिकल पैनल ने इस मामले पर पाकिस्तान टीम डायरेक्टर, फिजियो और ट्रेनर से बातचीत करने के बाद पीसीबी चेयरमैन को रिपोर्ट सौंप दी है. पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया है, ‘अबरार को नेशनल क्रिकेट अकेडमी के लिए भेज दिया गया है. वह अब अकेडमी में ही रूकेंगे. यहां उनके रिहैब प्रोग्राम पर रोजाना नजर रखी जाएगी.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे अबरार अहमद

रिपोर्ट्स की मानें, तो अबरार अहमद नवर्स सिस्टम से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं. इसी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज के एक भी मैच में नहीं खेल पाए थे. पाकिस्तान टीम के चिकित्सक, फिजियो और ट्रेनर से परामर्श लेने के बाद पीसीबी के चिकित्सा पैनल ने बोर्ड के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि अबरार ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप से ही उपचार प्रक्रिया के प्रति लापरवाही बरती है.

वर्ल्ड कप के दौरान सामने आई थी समस्या

अबरार को पहली बार वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लोअर बैक में दर्द उठा था. जांच करने पर उन्हें सायटिका की समस्या से पीड़ित होने के इशारे मिले. इसके बाद अबरार के लिए पूरा रिहैब प्लान तैयार हुआ और उन्हें कुछ एक्सरसाइज रोज़ाना करने की सलाह दी गई. लेकिन यहां अबरार ने लापरवाही बरती, जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उनका दर्द एक बार फिर सामने आया और वह इस महत्वपूर्ण सीरीज में पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन सके. पाकिस्तान को इस सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी.

PCB कार्रवाई करने पर कर रहा है विचार

ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पीसीबी के सूत्रों के हवाले से दावा कर रहे हैं, कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अबरार अहमद के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. सूत्रों ने कहा, ‘अबरार को स्वदेश में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भेज दिया गया है, जहां प्रतिदिन उनकी उपचार प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी.’

पाकिस्तान को सभी मैचों में मिली करारी हार

बात अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की करें, तो इन तीनों मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया WTC की अंक तालिका में भारत को पछाड़ते हुए 56.25 प्रतिशत अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज हो गई है. वहीं, टीम इंडिया 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

साल 2022 में किया डेब्यू

रिपोर्ट में कहा गया है कि अबरार अहमद ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप से ही इलाज के प्रति लापरवाही बरती। पीसीबी के सूत्रों के अनुसार बोर्ड अबरार के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि अबरार को स्वदेश में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया गया है जहां प्रतिदिन उनकी उपचार प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी। अबरार ने साल 2022 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 2 बार 5 विकेट हॉल शामिल हैं।

छठे नंबर पर है पाकिस्तानी टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार के बाद पाकिस्तानी टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने अभी मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और तीन में हार मिली है। टीम का जीत प्रतिशत 36.66 का है।

Back to top button