x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : फाइनल में MS धोनी ने की दो बड़ी गलतियां, फिर भी जीते CSK


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया. ये लीग में CSK की चौथी खिताबी जीत रही. वहीं KKR की टीम हार के साथ अपने तीसरे IPL खिताब से चूक गई. मुकाबले में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 192 रन बनाए थे.

CSK की ओर से फाफ डुप्लेसी ने 86 रन की शानदार पारी खेली. इनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. मॉर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 193 रन का लक्ष्य था. इस लक्ष्य को पीछा करते हुए उसके ओपनरों ने शुरुआत तो धमाकेदार की पर बाद के बल्लेबाज उस आगाज को बरकरार नहीं रख सके. नतीजा ये हुआ कि टीम को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा.

बात अब धोनी की दो गलतियों की, जिसने हर किसी को न सिर्फ हैरान कर दिया, बल्कि चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया. जो चेन्नई को भारी पड़ सकती थीं. ये गलती थी- कैच छोड़ने की. वो भी एक बार नहीं दो बार. बल्लेबाज भी एक ही. अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग के कारण धोनी ने बहुत ही कम ऐसे मौके दिए हैं, जब उन्हें कैच छोड़ते हुए देखा गया हो, लेकिन इस सीजन के सबसे बड़े मैच में ऐसा हुआ.

जब धोनी ने पहला कैच छोड़ा, तब अय्यर ने अपना खाता भी नहीं खोला था. जब दूसरी बार कैच छूटा, तो वह 21 रन पर थे. KKR के इस धाकड़ ओपनर ने इन जीवनदान का फायदा उठाया और एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया. इसके बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. एक बार अय्यर का विकेट मिला, उसके बाद धोनी ने अपने गेंदबाजी में बदलावों का इस्तेमाल कर KKR की पारी को धराशायी कर दिया. कोलकाता ने 11वें ओवर से लेकर 17वें ओवर तक सिर्फ 2 बाउंड्री ठोकीं और 8 विकेट गंवा दिए और एक बार फिर धोनी के दिमाग और उनकी करिश्माई कप्तानी ने CSK को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बना दिया.

Back to top button