x
बिजनेसभारत

भारत मालदीव विवाद के बीच ईजमायट्रिप के शेयरों में आया उछाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज ट्रैवल सर्विसेज की कंपनी ईजमायट्रिप के शेयर में आज भूचाल आ गया। शेयरों की खरीदारी ऐसे समय में बढ़ी है। जब कंपनी ने मालदीव के लिए जितने भी फ्लाइट्स की बुकिंग्स थी। सभी बुकिंग्स को रद्द कर दिया। कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म-X पर जानकारी दी। गौरतलब है कि मालदीव के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र टिप्णी की थी। जिसके बाद से यह पूरा विवाद शुरू हुआ।

पीएम मोदी ने किया था लक्ष्‍यद्वीप का दौरा 

पीएम मोदी ने 4 जनवरी को लक्ष्‍यद्वीप का दौरा करने के बाद वहां से लोगों से वहां जाने की अपील की थी. पीएम मोदी ने लक्ष्‍यद्वीप जाने को लेकर भी अपील की थी तो वहीं वहां के खूबसूरत बीचों को लेकर भी तस्‍वीरें जारी की थी. पीएम मोदी ने वहां की कई तस्‍वीरें साझा करते हुए अलग-अलग ट्वीट किए थे. इनमें उन्‍होंने बताया था कि सुंदर बीच साइट के साथ सुबह की वॉक के क्षण भी सुकून देने वाले थे. उन्‍होंने ये भी लिखा जो लोग एडवेंचर पसंद करते हैं लक्ष्‍यद्वीप उनकी भी सूची में शामिल होना चाहिए. अपने प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग का भी प्रयास किया – यह कितना आनंददायक अनुभव था.

ईजमायट्रिप ने सभी फ्लाइट्स की बुकिंग्स रद्द कर दी

कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज ट्रैवल सर्विसेज कंपनी ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 6 फीसदी से भी ऊपर चढ़ गए। शेयरों की यह खरीदारी ऐसे समय में बढ़ी है जब कंपनी ने मालदीव के लिए जितने भी फ्लाइट्स की बुकिंग्स थीं, सभी रद्द कर दी। इसे लेकर कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी Nishant Pitti) ने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक ट्वीट किया। इसके बाद तो शेयरों में भूचाल आ गया

ईजमायट्रिप के शेर बन गए रॉकेट

आपको बता दें कि ईजमायट्रिप के शेयरों में भारी इजाफा हुआ है। ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 6 फीसदी से भी ऊपर चढ़ गए। इसके बाद तो ईजी ट्रिप के प्लानर्स (Easy Trip planners) के नाम से लिस्टेड ईजमायट्रिप के शेयरों में भूचाल आ गया। इंट्रा-डे बीएसई पर यह 6.23 फीसदी उछलकर 44.01 रूपये के भाव पर पहुंच गया । इसके बाद मुनफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह तगड़ी स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.66 फीसदी की बढ़त के साथ 43.36 रूपये पर बंद हुए है।

ईजमायट्रिप के सीईओ ने क्या लिखा

ईजमायट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने X पर जानकारी दी कि मालदीव के लिए जितने भी फ्लाइट्स की बुकिंग्स थी। उसे भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की अनुचित टिप्पणी के चलते रद्द किया जा रहा है।

मेक मॉय ट्रिप ने अपने ट्विटर पोस्‍ट में क्‍या कहा 

मेक मॉय ट्रिप ने इसे लेकर ट्विटर पर पोस्‍ट किया है जिसमें उसने कहा है कि प्रधान मंत्री की यात्रा के बाद से हमने लक्षद्वीप के लिए ऑन-प्लेटफॉर्म खोजों में 3400% की वृद्धि देखी है. भारतीय समुद्र तटों को लेकर देश के लोगों की रुचि ने ‘भारत के समुद्र तट’ अभियान को ऑफर और छूट के साथ लॉन्‍च करने पर मजबूर कर दिया है, जिससे देश के लोग भारत के अंदर मौजूद इन शानदार द्वीपों को देख सकें. इसे लगातार देखते रहिए. 

मंत्रियों को किया सस्पेंड

उधर, भारत के बढ़ते गुस्से को देखते हुए मालदीव सरकार ने अपने 3 मंत्रियों माल्शा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्लाह महजूम माजिद को निलंबित कर दिया है. इन मंत्रियों ने ही PM मोदी और भारत के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने भारत में पर्यटन को लेकर भी कमेंट किए थे. इसके बाद मालदीव को लेकर भारतीयों का गुस्सा उमड़ पड़ा और सोशल मीडिया पर रविवार को दिनभर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने कहा है कि भारत के बारे में सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है, उसके बारे में हमारी सरकार रुख साफ कर चुकी है. विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है. भारत के बारे में कमेंट्स करने वाले मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है इंडिया- मालदीव के बीच का विवाद

अभी हाल ही में पीएम मोदी लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो शेयर की थी। जिसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारतीय पीएम के खिलाफ अनुचित टिप्णी कर दी। उसके बाद से ही एक्स पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा। वहीं हैशटैग तेजी से वायरल हो गया।

Back to top button