Close
मनोरंजन

आलिया भट्ट ने समंदर किनारे अपने नए गाने पर किया डांस

मुंबई – फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है आलिया भट्ट की इस फिल्म का पहला गाना ‘तुम क्या मिले’ (Tum Kya Mile) रिलीज कर दिया गया है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का ये रोमांटिक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे हाल ही में रिलीज हुए अपने ही गाने तुम क्या मिले पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। गाने में वे बीच पर हैं और फ्लोरल ड्रेस में प्रिटी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मेकअप किया है और अपनी जुल्फों को खुला रखा है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ‘पहले पहाड़ों में और अब बीच पे, हम तो गाते रहेंगे तुम क्या मिले.’

करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के अलावा रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगी। आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अलावा फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करती नजर आएंगी। वहीं, आलिया भट्ट इसी साल फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई दी थीं।

Back to top button