Close
बिजनेस

लखपति दीदी योजना से महिलाओं को हो रहा है बड़ा फायदा

नई दिल्ली – स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़कर स्वरोजगार करने वाली महिलाओं की सालाना आय एक लाख रुपये करने की सरकार की योजना ‘लखपति दीदी’ देश की इकोनमी (खास तौर पर ग्रामीण इकोनमी) को मजबूत बनाने में एक गेमचेंजर बन सकती है. देश में 85 लाख से ज्यादा पंजीकृत एचएचजी से 9.2 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं और इनकी कमाई लगातार बढ़ रही है.

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने लखपति दीदी योजना की शुरुआत की. इसे केवल महिलाओं के लिए शुरू की गई. जो स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है. जिसमें महिलाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी रहे. महिलाओं को प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा कई क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाती है.मोदी सरकार ने 15 अगस्त 2023 को लखपति दीदी योजना की शुरुआत की. जिसमें महिलाओं को एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है. एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित, लखपति दीदी योजना कौशल विकास, शिक्षा और वित्तीय सहायता पर केंद्रित है.यह कदम ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने, नकदी, शिक्षा और कौशल प्रदान करके वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी छलांग है.लखपति दीदी स्कीम का लाभ कोई भी 18 से 50 साल की महिला ले सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.इसके लिए राज्य का मूल निवासी होने के साथ ही महिला को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है.बिजनेस शुरू करने के लिए लोन पाने के लिए अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान जमा करना होगा.

लखपति दीदी योजना का लक्ष्य पहले दो करोड़ महिलाओं को लाभ देना रखा था. लेकिन अंतरिम बजट भाषण में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया.18 से 50 साल की महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.महिलाओं का किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है.बिजनेस शुरू करने के लिए महिलाओं के पास प्लान होना चाहिए. साथ ही जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए.महिलाओं को लखपति दीदी योजना में लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में आवेदन करना होगा. जिसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज के साथ ही बिजनेस प्लान भी सबमिट करना होगा. महिलाओं के आवेदन को रिव्यू करने के बाद उन्हें लोन दिया जाता है.

Back to top button