Close
मनोरंजन

फेमस डायरेक्टर प्रदीप सरकार के अंतिम दर्शन में आए सितारे,नहीं रहे परिणीता फिल्म के डायरेक्टर

मुंबई – मशहूर डायरेक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। डायरेक्टर प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे। पूरी इंडस्ट्री इस वक्त उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है। उनके आखिरी दर्शन करने के लिए कई सितारों का तांता लगा हुआ है। इस, अंतिम यात्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं। उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद उनके व्यवहार देखकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सफेस सलवार सूट में आंखों पर चश्मा लगाए प्रदीप सरकार के अंतिम संस्कार में जाती दिख रही हैं। वीडियो में दीपिका के साथ उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह नजर नहीं आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्ममेकर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) के साथ फिल्म ‘लफंगे परिंदे’ में काम किया था। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में एक्टर नील नितिन मुकेश नजर आए थे।

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर प्रदीप सरकार करा निधन हो गया। इन्होंने इंडस्ट्री को ‘परिणीता’, हेलीकॉप्टर ईला’ और ‘मर्दानी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड गमगीन है। उन्होंने 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली। दिवंगत निर्देशक ने बहुत कम फिल्में डायरेक्ट की है, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही हैं।

Back to top button