Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद को अपना फैशन आइकॉन मानती है जान्हवी कपूर,उर्फी जावेद को कॉपी करती हैं एक्ट्रेस

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन्स के लिए एक्ट्रेस कई इंटरव्यू भी दे रही हैं. इन्हीं सब के बीच जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. जहां एक सवाल एक्ट्रेस के सामने आया कि क्या वह अपना फैशन सेंस अमेरिकी एक्ट्रेस जेंड्रेया से कॉपी करती हैं. जिसपर जाह्नवी कपूर ने मजेदार जवाब दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्हवी का वीडियो

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में जान्हवी के सह अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री दोनों मिलकर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान जान्हवी ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है साथ ही यह बताया है कि वह जैंडाया और उर्फी जावेद के फैशन सेंस को फॉलो करती हैं और फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी भी हदतक जा सकती हैं।

जाह्नवी कपूर कहा उर्फी के बारे में

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photos) ने फैशन पर अपनी बात पूरी करते हुए कहा- ‘और सिर्फ वो ही नहीं, मुझे लगता है कि उर्फी जावेद भी अपने फैशन के साथ उतनी ही क्रिएटिव हैं.’ बता दें, उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी फैशन सेंस और स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में उर्फी एक ब्लैक गाउन में नजर आई थीं, जिसपर मोती लगे हुए थे, जो क्लैप करने पर हिलती थी. इस आउटफिट के लिए उर्फी जावेद को एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से भी तारीफें मिली थीं.

किसी फिल्म का प्रचार

एक्ट्रेस ने ड्रेसिंग और प्रमोशन आउटफिट्स के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि जब आप किसी फिल्म का प्रचार कर रहे होते हैं तो एक कलाकार के रूप में हम सभी को अपने किरदार के अनुसार कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. मैंने वास्तव में ‘धड़क’ को छोड़कर कभी ऐसा नहीं किया है. फिल्म की थीम के अनुसार, कपड़े पहनते हुए मुझे एहसास हुआ कि एक कलाकार के रूप में हम कैसे दिखते हैं और हम कैसे कपड़े पहनते हैं, इस पर काफी ध्यान दिया जाता है.’

Back to top button