Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

वीरेंद्र सहवाग ने बनाया फिल्म आदिपुरुष का मजाक

मुंबई – फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए एक हफ्ते से अधिक हो गया है। फिल्म अभी भी विवादों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ट्रोलिंग की सिलसिला जा रही है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस फिल्म पर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवागकी प्रतिक्रिया सामने आई है। क्रिकेटर ने फिल्म के लीड एक्टर प्रभास की जमकर चुटकी ले ली है।

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म पर चुटकी ली है और प्रभास की आखिरी ब्लॉकबस्टर बाहुबली से जुड़े एक चुटकुले के साथ आदिपुरुष के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। ट्विटर पर, सहवाग ने मजाक में लिका “आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।”

फिल्म ‘आदिपुरुष’ कि तो कमाई का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। फिल्म मेकर्स के पांच विवादित डायलॉग बदलने के बाद भी लोग फिल्म देखने नहीं पहुंच रहे हैं। एडवांस बुकिंग के बाद भी फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। वैसे इन पांच विवादित बयानों के अलावा भी फिल्म में कई डायलॉग ऐसे हैं, जो सम्मानजनक नहीं हैं। इतना ही नहीं स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर पर डायलॉग चोरी के भी आरोप लगे।

Back to top button