Close
ट्रेंडिंग

Viral Video: जॉगिंग के बहाने अपनी प्रेमिका से मिलते हुए रंगे हाथो पकड़ा पत्नी ने फिर किया कुछ ‘ऐसा’

नई दिल्ली – आजकल का जमाना वाके ही बहोत फ़ास्ट हो गया है। इस बदलते हुए ज़माने में किस पर भरोसा करे और किस पर नहीं कुछ कहा ही नहीं जा सकता। कौन सा व्यक्ति कब बदल जाए पता ही नहीं चलता। ऐसा ही एक वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

एक पत्नी ने अपने धोखेबाज पति को दूसरी महिला के साथ पार्क के अंदर रंगे हाथों पकड़ा। घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पति को सुबह-सुबह एक पार्क के अंदर अपनी प्रेमिका से मिलते देखा जा सकता है जब उसकी पत्नी अचानक वहां पहुंच जाती है। तब पत्नी ने पति से पूछा “अच्छा तो ये जॉगिंग हो रही है।” जैसे ही पति ने पत्नी को देखा तो पति मुँह छुपाते हुए तेजी से वहा से भागने लगा। वह रोज अपनी पत्नी से यह कहकर मिलता था कि वह जॉगिंग के लिए बाहर जा रहा है। हालांकि, रोजाना जॉगिंग के लिए जाने के बावजूद उस व्यक्ति का वजन कम नहीं हुआ और इससे पत्नी को अपने पति की बातो पर शक हुआ।

पत्नी ने अपने पति का पीछा करने का फैसला किया और उसने आखिरकार उसे दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पति के सामने आने पर वह भाग गया। वीडियो में वह कहती हुयी सुनाई देती है की ‘रुको, तुमको मेरी कसम है रुको, बात सुनो, कसम दी तो और भाग रहे हो, अच्छा आओ घर पे।’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है। और कही ने इसे आगे शेयर भी किया है।

इस वायरल वीडियो पर लोगो की तरह-तरह की कमैंट्स आ रही है। लोग पति की जमकर खिंचाई कर रहे है। एक यूजर ने कहा ”वाह! क्या ज़माना आ गया है,” जबकि एक अन्य ने लिखा “फिर क्या हुआ, इसका इंतजार रहेगा।”

Back to top button