x
खेल

कैच आउट होने पर गुस्साया बल्लेबाज, फील्डर को बेट से मारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

ग्वालिय – क्रिकेट को जेंटलमैन कहा जाता है। सभी खिलाड़ी एक दूसरे का आदर करते है। मैच हारने के बाद भी एक दूसरे के साथ हाथ मिलाते है। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्रिकेट मैच के दौरान बढ़िया बल्लेबाजी कर रहा एक बैट्समैन कैच आउट हो गया।

दरअसल फिल्डर ने एक शानदार कैच लपक कर बल्लेबाज को ऑउट कर दिया। इससे गुस्साए बल्लेबाज ने उसे बैट से इतना मारा कि बेहोश हो गया।
शानदार बल्लेबाजी कर रहा 23 साल का संजय पालिया 49 के स्कोर पर पहुंच चुका था लेकिन, तभी एक गेंद पर फिल्डर सचिन पराशर ने शानदार कैच कर उसकी पारी का अंत कर दिया, इससे गुस्साए बल्लेबाज ने 49 रन पर कैच आउट होने पर क्षेत्ररक्षक को मैदान में ही बल्ले से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक रामनरेश पचौरी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को गोला का मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में मेला ग्राउंड में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि बल्लेबाज संजय पालिया ने 49 के स्कोर पर कैच आउट होने पर गुस्सा होकर क्षेत्ररक्षक सचिन पाराशर (23) की बल्ले से पिटाई कर दी। इससे पाराशर मैदान में ही बेहोश हो गया तथा अस्पताल में भी फिलहाल वह बेहोश है।

पचौरी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पालिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

Back to top button