Close
मनोरंजन

CID का हैंडसम इंस्पेक्टर विवेक,आज है बेंगलुरु की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

मुंबई – सोनी टीवी का ये शो आज भले ही बंद हो गया हो, लेकिन फैंस इनके स्टारकास्ट के बारे में हर अपडेट रखना चाहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए शो से जुड़े एक कलाकार के बारे में खास जानकारी लेकर आए है। इस शो में नजर आने वाले एक एक्टर की जिंदगी आज पूरी तरह से बदल गई है। एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया छोड़कर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी फैंस को शायद ही उम्मीद रही हो।

विवेक मशरू ने सीआईडी में बतौर सब इंस्पेक्टर विवेक का किरदार निभाना 2006 में शुरू किया था। और 6 साल तक पर्दे पर इसी रोल में दर्शकों को एंटरटेन किया था। विवेक मशरू की शादी हो गई है। वह अपनी पत्नी के साथ फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। हालांकि उनका नाम क्या है और वो क्या करती हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा हुआ है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विवेक लिंक्डइन प्रोफाइल खोज निकाली, जिसके बाद फैंस सरप्राइज हो गाए। लिंक्डइन प्रोफाइल देखने के बाद पता चला कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएमआर यूनिवर्सिटी के लेकसाइड कैंपस में वो बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। वो यहां कॉमन कोर करिकुलम विभाग (डीसीसीसी) में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। इससे पहले वो इंडस वैली स्कूल के मार्केटिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

Back to top button