Close
खेल

IPL में नहीं बिकने पर अब अब ढाका प्रीमियर लीग खेलेंगे यह 7 भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसके लिए सभी 10 टीमों ने अपनी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन फरवरी में हो चुका है. इस नीलामी में सुरेश रैना, हनुमा विहारी, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा समेत कई खिलाड़ी ऐसे रहे थे, जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

आईपीएल में नहीं बिकने के बाद हनुमा विहारी समेत 7 खिलाड़ियों ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL) की ओर रुख किया है. हनुमा के अलावा बाकी प्लेयर बाबा अपराजित, अभिमन्यु ईश्वरन, परवेज रसूल, अशोक मेनारिया, चिराग जानी और गुरिंदर सिंह हैं. यह सभी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे हैं.

ढाका प्रीमियर लीग (DPL) सिर्फ लिस्ट-ए टूर्नामेंट है, जो 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के स्टार प्लेयर मोहम्मद हफीज और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी और यूसुफ पठान जैसे भारतीय खिलाड़ी भी ढाका प्रीमियर लीग खेल चुके हैं.

Back to top button