Close
टेक्नोलॉजी

Jio लाया धांसू प्लान,सिर्फ 299 रुपये में सालभर लें OTT का फुल मजा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःदेशभर में सबसे पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी Jio समय समय पर अपने प्लान में बदलाव करती रहती है। अगर आप एक जियो यूजर्स हैं तो आपके लिए एक बार फिर नया प्लान आ गया है। इसकी कीमत 299 रुपए रखी गई है। पिछले महीने, Jio ने अपने OTT ऐप JioCinema के लिए एक प्रीमियम Ad-free सब्सक्रिप्शन को पेश किया था जहां कंपनी ने सिर्फ 29 रुपये प्रति माह में 4K स्ट्रीमिंग समेत कई सुविधाएं दी थी। अब, कंपनी ने घोषणा की है कि इसी JioCinema प्रीमियम Ad-Free प्लान को आप 12 महीनों के लिए सिर्फ 299 रुपये में खरीद सकते हैं। इससे पहले इस प्लान की कीमत 999 रुपये थी।

मिलती है ये सुविधाएं

बता दें कि पिछले महीने तक, JioCinema के पास कोई भी Ad फ्री प्लान नहीं था लेकिन न्यू एनुअल और मंथली प्लान न केवल Ad-free एक्सपीरियंस दे रहे हैं, बल्कि यूजर्स को 4K रिजॉल्यूशन तक कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा भी देती हैं, जिसमें आप लाइव स्पोर्ट्स मैच का मजा भी ले सकते हैं।

अमेजन प्राइम को पड़ेगा भारी

अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो आप ग्राहकों को 12 महीने के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि इसमें स्क्रीन शेयर का ऑप्शन नहीं दिया हैं। इस प्लान को खरीदेंगे तो आसानी से पूरे साल रिचार्ज की चिंता नहीं होगी। कुछ समय पहले ही जियो की ओर से सिनेमा सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की गई थी। जहां इसके अलावा भी कई अन्य प्लान्स मिलने वाले हैं।ऐसे समय में जब अमेजन प्राइम वीडियो जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पे करने वाले यूजर्स को भी विज्ञापन दिखा रहे हैं, JioCinema एक अलग दिशा में जा रहा है और यह सबसे सस्ते ओटीटी प्लेटफार्म में से एक बन गया है जो Ad-free एक्सपीरियंस दे रहा है। अगर आप JioCinema पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो ये एनुअल प्लान काफी जबरदस्त है क्योंकि आप इस प्लान के साथ शानदार कंटेंट के साथ पैसे भी बचा सकते हैं।

29 रुपए और 89 रुपए वाले दो प्लान

जियो की तरफ से इससे पहले 29 रुपए और 89 रुपए वाले दो प्लान लाए गए थे। इनकी मदद से आप जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते थे। ये पहली बार था जब कंपनी ने जियो सिनेमा के लिए ऐसे प्लान लॉन्च किए थे। 29 रुपए वाला प्लान खरीदने पर आपको एक महीने के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है, जिसमें आप स्क्रीन शेयर कर सकते है।

मिलेंगे मंथली प्लान वाले सभी बेनिफिट्स

मंथली प्लान की तरह एनुअल मेम्बरशिप में भी आपको एचबीओ, पीकॉक और पैरामाउंट प्लस के कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है।JioCinema iPhone और Android, Google TV, FireOS, Apple TV जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसे वेब ब्राउजर से भी एक्सेस किया जा सकता है। Jio का कहना है कि स्ट्रीमिंग की क्वालिटी स्क्रीन के रिजॉल्यूशन पर निर्भर करती है।89 रुपए में आप जियो का एक प्लान खरीद सकते हैं तो आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिल सकते हैं। इस प्लान में आपको 4 डिवाइस के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। जहां आप 4 डिवाइस में एक साथ जियो सिनेमा देख सकते हैं।

प्लान को खरीदने के लिए करे ये

लेकिन इन प्लान में IPL को शामिल नहीं किया गया था। अगर आप लाइव देखेंगे तो आपको विज्ञापन देखना होगा। बाकी अन्य कोई और कंटेंट देखेंग तो उसमें विज्ञापन नहीं दिखेगा।JioCinema के लेटेस्ट मंथली और एनुअल प्लान Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar से काफी सस्ते हैं। इनमें से किसी भी प्लान को खरीदने के लिए आप JioCinema की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Back to top button