Close
विज्ञान

वैज्ञानिकों को मिला विशालकाय डायनासोर जीवाश्म

मुंबई – डायनासोर जैसे विशाल जीव के जीवाश्म अवशेष वैज्ञानिकों को मिलते हैं तो वह पूरी दुनिया की सुर्खियां बटोर लेता है. हाल ही में जीवाश्मविज्ञानियों को इंग्लैंड के आइल ऑफ व्हाइट के दक्षिणी तट के पास एक जीवाश्म मिला है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह जीवाश्म यूरोप के सबसे विशाल शिकारी जीव के होने का प्रमाण हो सकता है.

थेरोपॉड्स डायनासोर के एक बड़ी वंशशाखा के जीव थे जिसमें टायरैनोसॉरस,मेगालोसॉरस , वेलोसिरेप्टर्स और स्पाइनोसॉरस जैसे डायनासोर शामिल हैं. शुरुआती जुरासिक काल में ये पुराने जीव विशाल, धरती पर विचरने वाले मांसाहारी जीव थे. माना जाता है कि इनमें से स्पाइनोसॉरस सबसे लंबे और बड़े जीव हुआ करते थे.

वैज्ञानकों को लगता है कि यह अवशेष विशाल दो पैरों वाले मांसाहारी शिकारी जीव का हो सकता है जो महाद्वीप में अब तक का पाया गया विशालतम थेरोपॉड डायनासोर है. उनका कहना है कि इसकी टक्कर का एक ही जीव मेगालोसॉरिड हो सकता है जिसके जीवाश्म फ्रांस में पाए गए थे वह भी जुरासिक युग का ही जीव था.

साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी के जीवाश्मविज्ञानी क्रिस बार्कर ने बताया कि इसकी कुछ आकृतियों से पता चलता है कि यह एक विशाल जानवर था जिसकी लंबाई 10 मीटर से भी ज्यादा थी और यह शायद यूरोप का सबसे विशालकाय शिकारी डायनासोर था. लेकिन दुख की बात है कि इतने कम अवशेष से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह बहुत ही बड़ा जीव था और उसकी रीढ़ का तानाबाना सुझाता है कि यह स्पाइनोसॉरस जाति का जीव हो सकता है. जिस वातावरण में यह जीवाश्म मिला है, वैसे ही वातावरण में स्पाइनोसॉरस पाए जाते थे. जिस चट्टान में जीवाश्म मिला है वह की रेतीले लैगून का इलाका में थी जिसे यह शिकारी मछलियों को खाया करता था.

स्पाइनोसॉरस के जीवाश्म बहुत ही कम पाए जाते हैं. अभी तक आइल ऑफ व्हाइट में केवल तीन ऐसे संदेहास्पद जीवाशाम पाए गए हैं और वे भी पिछले एक दो साल में ही मिले हैं. बार्कर और उनकेसाथियों क लगता है कि दक्षिणपश्चिम तट पर उनकी की गई खोज एक अलग ही प्रजाति की है. लेकिन इतने कम अवशेषों से ऐसा दावा करना बहुत मुश्किल है.

Back to top button