Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने रखा बेटे का अनोखा नाम,शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अब दो से तीन हो चुके हैं. ये जोड़ी अपने पहले बच्चे के आने से खुशी से फुली नहीं समा पा रही है. इसी बीच दीपका र शोएब ने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 21 जून को मां बनी थीं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। इससे सभी खुश थे। शौहर शोएब इब्राहिम तो सातवें आसमान पर थे। अब इन्होंने बेटे का नामकरण किया है। बताया है कि इसका क्या नाम रखा है। साथ ही घरवालों को एक हिदायत भी दी है। 21 जून को एक्ट्रेस ने नन्हें राजकुमार को जन्म दिया था। प्रीमैच्योर होने की वजह से उसे डॉकटर्स ने NICU में 20 दिन रखा था और उसके बाद ही डिस्चार्ज किया था।

अब एक्टर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने बेटे के नाम का ऐलान किया है। बहुत ही अलग तरह से बताया है कि उन्होंने बेटे का क्या नाम सोचा है। इस खुशी में उनका पूरा परिवार शामिल दिखा। इसी बीच फैंस दीपिका और शोएब के फैंस बच्चे के नाम के खुलासे का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि दीपिका के बेटे के नाम का खुलासा हो गया है. दरअसल दीपिका और शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग में अपने बेटे का नाम सभी के साथ शेयर किया. शोएब ने एक व्लॉग पोस्ट करते हुए बताया कि उनके बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम है. वहीं एक्टर ने इस नाम का मतलब भी सभी को बताया. बच्चे के नाम का मतलब दयालु है. यानी सभी के प्रति दया रखने वाला.

दीपिका कक्कड़ ने हालांकि पहले ही बता दिया था कि उन्होंने अपने लाडले का क्या नाम रखा था। प्रॉपर व्लॉग अपने चैनल पर शेयर भी किया था। मगर बाद में उसे डिलीट कर दिया था। अब उनके पति शोएब इब्राहिम ने 15 जुलाई की रात व्लॉग अपलोड किया और उसमें बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है। ये जानने के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह लगातार कमेंट सेक्शन में इनकी तारीफ कर रहे हैं।

Back to top button