Close
भारत

नक्सलियों ने अगवा किए CRPF कमांडो को किया रिहा

रायपुर – छत्तीसगढ़ में हालही में हुए माओवादी हमले में 22 जवान शहीद हो गए। जबकि 31 जवान घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 300 से 400 नक्सलियों के एक दल ने जवानों की टीम को चारों तरफ से घेर कर इस हमले को अंजाम दिया था। इस दौरान नक्सली ने एक जवान को अगवा कर लिया था। अब नक्सलियों ने अपने कब्जे में लिए गए सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो को रिहा कर दिया गया है।

इससे पहले नक्सलियों की तरफ से दो पेज का बयान जारी कर कहा गया था कि सीआरपीएफ का कोबरा कमांडो उनके कब्जे में है। प्रतिबंधित कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) ने बयान जारी कर कहा कि 3 अप्रैल को हुए एनकाउंटर के बाद से लापता जवान उनके कब्जे में है। नक्सलियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बातचीत के लिए मध्यस्त की घोषणा के बाद ही सीआरपीएफ के कमांडो को छोड़ा जाएगा।

बुधवार को ही नक्सलियों ने कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास की एक तस्वीर जारी की थी और बताया था कि वे कुशलपूर्वक हैं। तस्वीर में राकेश्वर सिंह मन्हास ताड़ के पत्तों से बनी झोपड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे थे। CRPF ने राकेश्वर सिंह मन्हास की तस्वीर की पुष्टि की थी। तस्वीर में राकेश्वर सिंह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे थे।

Back to top button