Close
मनोरंजन

शाहिद कपूर के साथ केसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पॉपुलर सिटकॉम ‘खिचड़ी’ का हर किरदार लोगों के दिलों में बस गया है, फिर चाहे वो बाबू जी हों, प्रफुल्ल हो या फिर हंसा,हंसा पारेख का कॉमिक अंदाज तो आज भी लोगों को गुदगदा जाता है। सुप्रिया पाठक अब जल्द एक्ट्रेस ‘गैंगस्टर गंगू’ में नजर आने वाली हैं।पंकज कपूर की पहली शादी नीलिमा अजीम से हुई। शाहिद कपूर, नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं। सुप्रिया पाठक ने हाल ही में सौतेले बेटे शाहिद और उनके बच्चों-मिशा और जैन के साथ अपने रिश्तों पर प्रतिक्रिया दी है।

केसा है शाहिद और मीरा के साथ उनका रिश्ता

सुप्रिया पाठक के उनके सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन उनका रिलेशनशिप उनके बच्चों यानी मीशा कपूर और जैन कपूर के साथ कैसे हैं. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। ‘शाहिद कपूर मेरा बेटा है और उनके बच्चे मेरे पोते-पोती हैं,मिशा और जैन दोनों बच्चों से मेरी बहुत शानदार बॉन्डिंग है। एक परिवार के रूप में हम सभी अपनी बॉन्डिंग को मजबूत बनाने के लिए काफी प्रयास करते हैं.हम सभी काफी पारिवारिक हैं। परिवार को मजबूत बनाने और साथ रहने में यकीन रखते हैं,हर सुख-दुख में हम साथ खड़े रहते है

पति के साथ बिताती है ज्यादा टाइम

एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि मैं और पंकज एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं और हम इसी में खुश हैं. हमें जब भी मौका मिलता है, हम एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं.शूटिंग के बीच वे अपने पोते-पोती मीशा कपूर और जैन कपूर के साथ कैसे वक्त बिताती हैं, इस सवाल को बैलेंस करते हुए सुप्रिया पाठक कहती हैं, ‘देखिए, मेरे पास बहुत वक्त होता हैं। मैं पागलों की तरह काम बिल्कुल नहीं करती।मैं उन्हीं प्रोजेक्ट के लिए हामी भरती हूं, जिसमे मुझे बतौर आर्टिस्ट संतुष्टि मिले। रही बात पर्सनल लाइफ की तो मुझे लगता हैं की मेरे परिवार वाले अब इतने बड़े हो चुके हैं जहां वो खुद अपनी देखभाल कर सकते हैं। उनकी अब खुद की फैमिली, बच्चे और घर हैं जिनकी देखभाल में वे काफी व्यस्त हैं।

‘गैंगस्टर गंगू’ की कहानी

‘गैंगस्टर गंगू’ का कहानी दादी-पोते के बीच के रिलेशन कि दिखाती है। एक बच्चे की उसके बचपन में दादा-दादी के साथ रिलेशनशिप बहुत अलग होती है और वक्त के साथ-साथ इसमें काफी बदलाव आ जाता हैं। कहानी में दिखाया जाएगा कि कैसे आप अपने दादा-दादी से कैसे री-कनेक्ट कर सकते हैं। आप अपने दादा-दादी से कैसे री-कनेक्ट कर सकते हैं। बहुत ही सिंपल तरीके से इस कहानी को हम ऑडियंस तक लाने की कोशिश की हैं। उम्मीद करती हूं कि लोगों को ये पसंद आए।’

Back to top button