Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी लगाए रेप का आरोप,बिखर रहा परिवार

मुंबई – अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन पर और उनके परिवार पर मारपीट और कमरे में बंद करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन, इस लिस्ट में अब एक और आरोप जुड़ गया है और वह भी बेहद गंभीर. अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर कथित तौर पर बलात्कार करने जैसा बेहद संगीन आरोप लगाया है. आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रही हैं.

आलिया सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर की हाउस हेल्प ने भी नवाज को आरोपों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि कुछ समय बाद नवाज की हाउसहेल्प ने अपना बयान पलट दिया और एक्टर के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन सभी आरोपों के बीच नवाज ने पहली बार रिएक्ट किया है। नवाज को अब अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता सता रही है।

आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर. उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है- वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (प्रूफ के साथ) दर्ज कराई है. कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी.’

बॉलीवुड को बयान देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘मैं इस पूरे विवाद में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। बस यही चाहता हूं कि इस सब से मेरे बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। वह दुबई के एक स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन बीते एक महीने से वो यही हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।’ नवाजुद्दीन के इस बयान के बाद कई फैंस उनका सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं।

Back to top button