Close
भारतराजनीति

PM के बाद पूर्व CM हरीश रावत की सुरक्षा में चूक

देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के दौरान एक शख्स चाकू लेकर मंच पर जा पहुंचा और कांग्रेसियों को चाकू मारने की धमकी दी।

इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि रावत समेत सभी नेता मंच से नीचे आ चुके थे। बाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे दबोचकर चाकू छीना और पुलिस के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम रामलीला मैदाम में आयोजित किया गया था। जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद मंच से नीचे उतरे एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं, उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया।

तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल और मंच पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कांग्रेस नेता प्रभात साहनी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया और चाकू को अपने कब्जे में ले लिया।

Back to top button