Close
मनोरंजन

मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी दोस्तों के लिए ‘एंटीलिया’ दी पूल पार्टी

मुंबई – आकाश अंबानी (Akash Ambani) और बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी (Prithvi Akash Amani) ग्लैमर की दुनिया में फेमस हैं. पृथ्वी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में अंबानी परिवार ने मुंबई में स्थित अपने घर एंटीलिया ने एक जबरदस्त पूल पार्टी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने पृथ्वी और उनके दोस्तों के लिए अंबानी फैमिली द्वारा आयोजित पूल पार्टी की झलकियां पोस्ट की हैं। पृथ्वी के प्ले एरिया में आयोजित की गई पार्टी में कई स्लाइड्स के साथ-साथ ढेर सारी वाटर ट्यूब थीं, जिसके साथ बच्चों ने खूब मस्ती की। अपने स्विमवियर में पानी में डुबकी लगाकर, नन्हे-मुन्नों ने चिलचिलाती गर्मी को मात दी।

पिछले साल 10 दिसंबर को मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी 2 साल के हुए थे. इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने मुंबई के जियो सेंटर में शानदार पार्टी दी थी. पृथ्वी के बर्थडे पर एक बड़ा सा केक काटा गया था. कुछ दिनों पहले आकाश अंबानी और श्लोका मेहता बेटे पृथ्वी के साथ वानखेड़े स्टेडियम में दिखे थे. उस दौरान नीता अंबानी भी पोते के साथ नजर आईं.

Back to top button