Close
भारत

जहांगीरपुरी हिंसा : हिंसा में शामिल थे कई नामी गैंगस्टर, पुलिस ने की 20 आरोपियों की पहचान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जहांगीरपुरी – एक तरफ जहां जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई के मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं अब इससे पहले हुए हिंसा को लेकर कई जानकरी सामने आई है। दरअसल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा में कई हार्ड कोर नामी गैंगस्टर और बड़े बदमाश भी शामिल थे.

इनमें से कुछ बदमाशों पर कई-कई आपराधिक केस दर्ज हैं. वहीं कुछ तो दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा तक काट चुके हैं. बता दें कि हिंसा और बवाल के दौरान इन सभी ने उपद्रवियों का साथ दिया था. हिंसा के बाद से ये सभी अपना ठिकाना छोड़कर फरार हैं. ऐसे करीब 20 चिन्हित बदमाशों की धरपकड़ में दिल्ली पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. अब क्राइम ब्रांच हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार से इन बदमाशों का लिंक तलाश तलाश कर रही है.

सिब्बल ने कहा कि देश भर में बुलडोजर एक्शन पर रोक चाहता हूं. इस पर कोर्ट ने कहा कि पूरे देश में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक का आदेश हम नहीं दे सकते. सिब्बल ने कहा कि कोर्ट ये भी तो देखे कि क्या ये कार्रवाई किसी खास इलाके में हो रही है. कोर्ट ने कहा, ‘हम इस पर विचार करेंगे.’

Check Also
Close
Back to top button