Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आलिया भट्ट का ‘जब सईयां’ प्यार में डूबी नया सॉन्ग

मुंबई – ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। कोविड-19 की वजह से फिल्म की रिलीज को कई बार टाला गया। फिल्म को लेकर आलिया काफी एक्साइटेड हैं। अब ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नया गाना ‘जब सईयां’ रिलीज किया गया है। गाने में आलिया के साथ शांतनु माहेश्वरी हैं। उनकी यह डेब्यू फिल्म है। वह कई टीवी शो में काम कर चुके हैं। गाने में आलिया और शांतनु के बीच रोमांस को दिखाया गया है। दोनों ताश के पत्ते खेलते हैं, एक साथ तांगे की सवारी करते हैं।

लिरिक्स एएम तुरज के हैं। इसका संगीत संजय लीला भंसाली ने दिया है। फैन्स गाने को पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जिस तरह श्रेया घोषाल अपनी आवाज से इमोशंस को बयां करती हैं कोई और नहीं कर सकता। मैं उनके एक-एक शब्द को महसूस कर सकता हूं।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘वाओ, आलिया का एक्सप्रेशन और श्रेया की आवाज।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।‘ एक यूजर ने कहा, ‘शांतनु माहेश्वरी को मेनस्ट्रीम में देखकर अच्छा लगा।‘

आज 20 साल पूरे हो गए। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से डेब्यू किया था। उस वक्त वह 16 साल की थीं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए श्रेया ने लिखा- ‘मेरे डेब्यू से लेकर 20 साल बाद तक, मुझे संजय लीला भंसाली सर के लिए गाना गाने से ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती। इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। जब सईयां रिलीज हो गया है।‘

Back to top button