Close
भारत

केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर पर 9 करोड़ लाभार्थियों को देगी बड़ी सब्सिडी

नई दिल्ली – देश में पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस सिलेंडरों की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए आज शनिवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के इस कदम से डीजल 7 रुपए और पेट्रोल 9.5 रुपए सस्‍ता जाएगा. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति LPG गैस सिलेंडर (gas cylinder) सब्सिडी देगी. यह सब्सिडी एक साल में 12 सिलिंडरों पर दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कदम पर खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने वित्‍त मंत्री को र‍िट्वीवीट भी किया है.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा. हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी.

Back to top button