x
बिजनेस

गोल्ड लोन है कमाल की चीज,फ्रॉड पर आरबीआई सख्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सोने के आभूषण खरीद लेने के बाद अक्सर उनका इस्तेमाल नहीं किया जाता. शादी-त्योहारों के अतिरिक्त स्त्री या पुरुष इसे रोजमर्रा में कम ही धारण करते देखे गए हैं. तोहफे में आपको मिले, विरासत में मिले या खुद खरीदे गए गोल्ड का इस्तेमाल आप अपने लिए उस वक्त कर सकती हैं जब आपको पैसों की जरूरत हो. किसी भी प्रकार की आपदा या जरूरत के दौरान आप सोने के गहनों के बदले कर्ज के रूप में पैसा ले सकते हैं. इसी को गोल्ड लोन कहते हैं. गोल्ड लोन कितना ले सकते हैं,

कई मामलों में बैंकों द्वारा नियमों का पालन नहीं होने की बात सरकार के सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों को लिखे एक पत्र में उनसे स्वर्ण कर्ज से संबंधित अपनी प्रणाली और प्रक्रियाओं पर गौर करने को कहा है.पत्र में विभिन्न चिंताओं को उजागर किया गया है.इसमें जरूरी सोने के गारंटी के बिना स्वर्ण कर्ज का वितरण, फीस कलेक्शन और नकद में भुगतान को लेकर विसंगतियां शामिल हैं.डीएफएस ने बैंकों से एक जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2024 तक पिछले दो साल की अवधि की गहन समीक्षा करने का आग्रह किया.इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी Gold Loan बैंकों की नियामकीय आवश्यकताओं और आंतरिक नीतियों के अनुरूप दिये गये हों.

गोल्‍ड लोन के फायदे

अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्‍ता पड़ता है.
दूसरे तमाम लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है. क्रेडिट स्‍कोर वगैरह इसमें बहुत मायने नहीं रखता क्‍योंकि आपको लोन की राशि आपके गोल्‍ड के मूल्‍य के हिसाब से दी जाती है.
इमरजेंसी के समय में आपको तुरंत पैसों की जरूरत होती है, ऐसे में गोल्‍ड लोन आपके लिए मददगार है क्‍योंकि ये शॉर्ट नोटिस पर भी मिल जाता है.
गोल्ड लोन की स्थिति में बॉरोअर को लोन चुकाने के लिए फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन दिए जाते हैं.

लोन लेने से पहले इन बातों को समझना बहुत जरूरी

गोल्ड लोन में भी दूसरे आम लोन की तरह प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो बैंकों और NBFC के हिसाब से अलग-अलग होती है.
गोल्‍ड लोन लेने के लिए उम्र 18 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. कोलैटरल के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड की शुद्धता 18 कैरेट या इससे ज्‍यादा होनी चाहिए.
आमतौर पर बैंक 3 महीने से 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन देते हैं. ये आपको तय करना है कि आप कितने समय के लिए लोन लेंगे और उस लोन को कितने समय में लौटा सकते हैं.
गोल्‍ड लोन के मामले में एक बात और गौर फरमाने वाली है, वो ये कि अगर आप तय समय में गोल्‍ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो कर्ज देने वाली संस्‍था आपके गिरवी रखे सोने को बेचने का अधिकार रखती है.
अगर सोने का भाव कम होता है तो कर्जदाता आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए भी कह सकता है.

Back to top button