Close
मनोरंजन

Mirzapur Season 3 : फैंस का इंतजार हुआ खत्म,इस दिन आएंगे गुड्डू भैया!

मुंबई – बड़ी से बड़ी फिल्में और वेब सिरीज ओटीटी प्लेटफार्म जैसे एमेजॉन प्राइम, जी 5, नेटफ्लिक्स और डिजनी हॉटस्टार पर लॉन्च होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्मस की पॉपुलैरिटी को चार चांद लग गए हैं।

वेब सीरीज की डिमांड पहले से कही ज्यादा बढ़ गई है। ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट में एक नाम आता है ‘मिर्जापुर’ का। पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा की इस वेब सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसके पहले सीजन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने ‘मिर्जापुर सीजन 2’ रीलीज किया जो कि पहले सीजन से भी ज्यादा जबरदस्त हिट हुआ। बता दें कि अब 2 सीजन के बाद दर्शकों कि भारी मांग को देखते हुए मिर्जापुर के सीजन 3 की तैयारियों में भी तेजी बढ़ा दी गई है।

इस बीच मिर्जापुर 3 को रीलिज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मौजूदा मिली खबरों के अनुसार मिर्जापुर सीजन 3 को 2023 में रीलिज किया जाएगा इसके खबरें यह भी आ रही हैं कि इसकी शूटिंग अगस्त तक समाप्त हो जाएगी। सीजन 3 में एक बार फिर अली फजल वापसी करेंगे वो पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 के लिए अली फजल ने अपनी बॉडी पर काफी वर्क किया है और उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन मिर्जापुर के अगले सीजन में लोगों को हैरान कर देगा।

शो के इस सीजन में कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच दमदार लड़ाई देखने को मिलेगी। जहां एक तरफ कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना की मौत का बदला लेने के लिए बेचैन दिखेंगे तो वही दूसरी तरफ गुड्डू भैया का और भी डेंजर रूप देखने को मिलेगा। मिर्जापुर के तीसरे सीजन में पहले 2 सीजन से ज्यादा ड्रामा, लडाई और एक्शन देखने को मिलेगा।

Back to top button