Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Photos: टीना दत्ता ने हॉट मोनोकिनी में बोल्ड तस्वीरों के साथ इंटरनेट पर लगायी आग

मुंबई – बॉलीवुड स्टार्स की तरह टेलीविजन स्टार्स के अभिनय का भी कोई जवाब नहीं। ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता ने हालही में बोल्ड फोटोशूट करवाई। जिसकी वजह से टीना दत्ता फ़िलहाल मीडिया में छायी हुयी है।

टीना दत्ता ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अमित खन्ना द्वारा किए गए अपने नवीनतम फोटोशूट से भाप से भरी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडलर के जरिये साझा की। तस्वीरें साझा करते हुए लिखा ” अपने शरीर को गाने दो, इसे नाचने दो, इसे फैलने दो, इसे कला में बदलने दो…। विश्वास करो कि तुम कर सकते हो और तुम यह सब कर सकते हो ! ” टीना दत्ता को एक क्रीम रंग की रिब्ड मोनोकिनी में देखा जा सकता है, जिसमें जांघ-हाई ब्लैक बूट्स हील बूट्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन है। टीना ने अपने लुक को हाई पोनीटेल और गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ पेयर किया।

टीना दत्ता ने पांच साल की छोटी उम्र में ‘सिस्टर निवेदिता’ से बाल कलाकार के रूप में टीवी पर डेब्यू किया था। उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया और 2005 की फिल्म ‘परिणीता’ में किशोर ललिता की भूमिका भी निभाई।

Back to top button