Close
बिजनेस

PPF में मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज पाने का मौका

नई दिल्ली – PPF अकाउंट में प्रत्येक माह के पांचवे दिन ब्याज दिया जाता है। ब्याज महीने के चौथे दिन अकाउंट में जो राशि मौजूद होती है उस पर लगता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप प्रत्येक महीने की 4 तारीख तक अपना PPF योगदान दें। उदाहरण के लिए, 10 अप्रैल 2018 तक आपके अकाउंट में शेष राशि शून्य है। उस स्थिति में, आपको अप्रैल में कोई ब्याज नहीं मिलेगा। आपको मई 2018 से ब्याज मिलने लगेगा।

आप सोच-समझकर समझदारी से पैसा लगाएंगे तो ही मैक्सिमम बेनिफिट मिल पाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपीएफ में अगर हर महीने पैसा डाल रहे हैं तो इसे महीने की शुरुआत में 5 तारीख तक अवश्य जमा करा दें जिससे आपको पीपीएफ नियमों के मुताबिक उस महीने का ब्याज मिल जाएगा।

पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है और इसे पिछले महीने की आखिरी तारीख और नए महीने की पांचवी तारीख के बीच के न्यूनतम बैलेंस पर तय किया जाता है. हर महीने पीपीएफ खातों में जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है लेकिन खाते में ब्याज वित्तीय वर्ष के आखिर में क्रेडिट होता है जो कि हरेक साल की 31 मार्च की तारीख होती है. ये ब्याज उस खाते के लिए तभी देय होता है जब खाते में नई राशि महीने की पांच तारीख से पहले जमा की जाए.

तो निवेशकों को ब्याज पर ब्याज का फायदा तभी मिल पाता है जब खाते में राशि 5 तारीख तक जमा कर दी जाए. अगर कोई महीने की पांच तारीख के बाद पैसा पीपीएफ खाते में जमा करता है तो उसे उससे पिछले महीने का इंटरेस्ट और उस महीने का इंटरेस्ट नहीं मिल पाएगा.

Back to top button