Close
मनोरंजन

मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट Sienna Weir की हुई मौत

मुंबई – ऑस्ट्रेलियाई फैशन मॉडल सिएना वीर (Sienna Weir) अब इस दुनिया में नहीं हैं. पिछले महीने घुड़सवारी करते समय वो हादसे का शिकार हो गई थीं. इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था पर 4 मई को उनका निधन (Sienna Weir Passed away) हो गया. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मिस यूनिवर्स 2022 की फाइनलिस्ट रहीं मॉडल सिएना वियर की मौत हो गई है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को काफी दुख हुआ है।

सिएना वियर को बचपन से ही घुड़सवारी का काफी शोक था। एक इंटरव्यू में सिएना वियर ने कहा था कि मेरा परिवार को नहीं पता कि मुझे इसका शौक कहां से आया, लेकिन मैं 3 साल की उम्र से घुड़सवारी कर रही हूं और इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। सिएना वियर के बॉयफ्रेंड ने निधन की जानकारी शेयर की थी। साथ ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि हमने बहुत प्यार से प्यार किया, जो प्यार से बढ़कर था।”

Back to top button