Close
कोरोनाविश्व

UK एक्सपर्ट का डराने वाला दावा, हिंदुस्तान से फैले कोरोना के B1.617.2 वैरिएंट पर वैक्सीन भी प्रभावी नहीं

नई दिल्ली – कोरोना को लेकर ब्रिटेन (यूके) एक्सपर्ट ने डराने वाला दावा किया है। दरअसल ब्रिटेन में कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीके (वैक्सीन) वायरस के B1.617.2 वैरिएंट को फैलने से रोकने में कम प्रभावी है। ब्रिटेन के एक प्रमुख वैज्ञानिक जो यूके ने शनिवार को यह दावा किया। कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना का B1.617.2 वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कोरोना के B1.617.2 वैरिएंट के मामलों की संख्या यूके में एक हफ्ते के भीतर दोगुनी हो गई है। ऐसे में देश के जिन हिस्सों में वायरस का यह वैरिएंट तेजी से फैलने लगा है, वहां जांच और टीकाकरण में तेजी लाई जा रही है। इससे पहले यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा था कि सरकार उन आंकड़ों का इंतजार कर रही है जो बताएंगे कि क्या नया वैरिएंट दूसरे वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा फैलने वाला है। वहीं ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि B1.617.2 वैरिएंट उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड और लंदन में फैलने लगा है।

Back to top button