Close
बिजनेसभारत

Gold Price : सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें आज का रेट्स

नई दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने के बावजूद घरेलू बाजार में सोने के दाम तीसरे दिन लुढ़क गए है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 264 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है। वहीं, इस दौरान चांदी के भाव में मामूली 22 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था।

इसी वजह से अगस्त 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है। अब सर्राफा बाजार में सोना 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बेहद नज़दीक है यानी अब भी 10,060 रुपए सस्ता मिल रहा है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 264 रुपये गिरकर 46,140 रुपये पर आ गए। इससे पहले मंगलवार कीमतें 46,404 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, शुरुआत गिरावट के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में रिकवरी देखने को मिली. अंत में गोल्ड 1,800 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

सोने के उलट घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में हल्की तेजी आई है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 22 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए। चांदी की कीमतें 63464 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 63486 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी के दाम 24.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए है।

Back to top button