x
भारत

IND VS ENG : फॉर्म में लौटे कप्तान विराट, तोड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही इशान किशन का दिखा जलवा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – टीम इंडिया के कल खेले गए मैच में पहले हार का बदला लेते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा। कप्तान कोहली की टीम ने 13 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस दौरन डेब्यू खिलाड़ी इशान किशन ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सबसे अच्छी बात यह रही की कप्तान कोहली फॉर्म में वापस आ चुके है। उन्होंने नाबाद (73*) रन बनाये। जबकि ईशान किशन (56) ने बल्‍ले से कमाल दिखाया।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। कप्तान कोहली और इशान किशन के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई और इसी वजह से इंग्लैंड को दूसरे टी20 में हार झेलनी पड़ी। वैसे कप्तान विराट कोहली ने अपनी मैच जिताऊ पारी में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किये।

विराट ने तोड़े तोड़े 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड –
– विराट कोहली सबसे तेजी से 12 हजार रन बनाने वाले कप्तान बने। कोहली ने महज 226 पारियों में बतौर कप्तान 12 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम था जिन्होंने 282 पारियों में ये कारनामा किया था। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले सबसे ज्यादा 11207 रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था।

– विराट ने अपने 3000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिये। विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिसने टी20 क्रिकेट में ये आंकड़ा छुआ है। टी20 में सबसे पहले 1000 रन ब्रैंडन मैक्कलम ने 2010 में पूरे किये थे। साल 2014 में मैक्कलम ने 2000 का आंकड़ा छुआ था।

– विराट कोहली ने एक और अर्धशतक ठोक टी20 में अपने 50 से ज्यादा रनों के स्कोर की संख्या 26 कर ली है। वो रोहित शर्मा से आगे हैं, जिन्होंने 25 बार ये काम किया है।

डेब्यू मैच में ही इशान किशन का दिखा जलवा –
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया। 32 गेंद में पांच चौके-चार छक्के लगाकर 56 रन बनाये। इस पारी ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया। इसके चलते इशान किशन मैन ऑफ दी मैच चुने गए। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि इशान की पारी ने सबकुछ आसान कर दिया। वहीं इशान ने अपनी पारी और मैन ऑफ दी मैच अवार्ड को कोच के पिता को डेडिकेट किया।

Back to top button