Close
खेल

ऑलराउंडर Axar Patel ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, देखें PHOTOS

मुंबई – टीम इंडिया के बापू यानी कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सगाई कर ली है. उन्होंने अपने बर्थडे को खास बनाते हुए गर्लफ्रेंड मेहा संग सगाई की. भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को सगाई की जानकारी दी. अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी की ये नई शुरुआत है, हमेशा के लिए हम साथ हुए. तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा.”

अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपने 28वें जन्मदिन के जश्न का मजा तब और दोगुना कर लिया जब उन्होंने गर्लफ्रेंड मेहा को सगाई की अंगूठी पहनाई. इस खास मौके पर अक्षर और मेहा के परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे. अपने बर्थडे को खास बनाने की अक्षर ने पहले से ही कैसे तैयारी कर रखी थी, इसका अंदाजा उनके बर्थडे पार्टी की तस्वीरों से लगाया जा सकता है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अक्षर जब अपनी गर्लफ्रेंड मेहा को सगाई की अंगूठी पहना रहे हैं तो पीछे ‘मैरी मी’ का एक बोर्ड भी लगा है.

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के चलते फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं. यही वजह है कि वो साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए. चोट के चलते उनके श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खेलने की संभावना कम है. अक्षर का पिछला साल शानदार बीता था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 3 टेस्ट में 27 विकेट चटकाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कानपुर से मुंबई तक कमाल का रहा था. कानपुर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. तो मुंबई में खेले दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था.

Back to top button