Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

title Keke Wyatt ने शेयर की न्यूड बेबी बंप की तस्वीरें , 11वीं बार मां बनने जा रही हैं अमेरिकन सिंगर

मुंबई – 39 साल की फेमस अमेरिकन सिंगर केके व्याट (Keke Wyatt) एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. सिंगर पहले से ही 10 बच्चों की मां है, और अब 11वें बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. सिंगर ने बकायदा बेबी बंप की फोटोशूट करवा कर इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देकर फैंस को हैरान कर दिया है. Keke Wyatt ने अपनी फोटोज शेयर कर इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा ‘मेरे हस्बैंड जकारिया डेविड डेरिंग और मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि व्याट फैमिली में एक सदस्य और आने वाला है’.

Keke Wyatt की इस घोषणा को सुनकर फैंस जहां हैरान हैं, वहीं सिंगर बिल्कुल मस्त अंदाज में अपने बेबी बंप पर टैटू बनवाकर फोटोशूट करवा रही हैं. Keke Wyatt के फैंस उन्हें 11वें बच्चे के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें कि जकारिया डेविड डेरिंग सिंगर के तीसरे पति हैं. Keke Wyatt ने तीन शादियां की हैं. 17-18 साल की केके ने 2000 में रहमत मोर्टन से शादी हुई थी. रहमत और केके के तीन बच्चे हुए. कुछ साल बाद ही मारपीट और घरेलू हिंसा की खबरें आने लगी और शादी टूट गई.

साल 2011 में माइकल फोर्ड से शादी की, इस शादी से भी 3 बच्चे हुए. केके और माइकल ने सभी छह बच्चों को पाला. 2017 तक सिंगर 8 बच्चों की मां बन चुकी थीं. साल 2018 में केके और माइकल का तलाक हो गया. उसी साल अक्टूबर में केके ने अपने बचपन के फ्रेंड जकारिया डेविड डेरिंग से शादी की. Keke Wyatt और जकारिया के 2 बच्चे पहले ही हैं, अब तीसरी बार जकारिया के बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. यह केके-जकारिया का तीसरा बच्चा होगा लेकिन सिंगर का 11वां बेबी होगा.

Back to top button