Close
भारतमनोरंजन

Nuh में हिंसा के बाद विश्वविद्यालय खोलने का अनुरोध, फिर दिखी सोनू सूद की दरियादिली

मुंबई – हरियाणा के नूंह में 31 अगस्त को दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसके कारण हिंसा भड़की. हिंसा उस वक्त भड़की जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की यात्रा निकल रही थी. हिंसा भड़काने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही और फिर इसे रोकने के लिए वहां इंटरनेट सेवाएं रोक दी गईं. इंटरनेट बंद होने से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुईं वो लड़कियां, जो वहां यूनिवर्सिटी बनवाने के लिए पीएम को पत्र लिख रही थीं. यूनिवर्सिटी शुरू करने की मांग को लेकर छात्राएं पोस्टकार्ड अभियान चला रहीं थी, लेकिन इंटरनेट सेवाएं रुकने के बाद उनका ये अभियान भी थम गया. अब उनकी मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर और समाज सेवी सोनू सूद आगे आए हैं.

इस संबंध में फिल्म अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक समाचार एजेंसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। हरियाणा के जिले में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की दशकों पुरानी मांग का मुद्दा उठाते हुए सोनू सूद ने हरियाणा सरकार और प्रशासन से नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की है ताकि बच्चों के भविष्य में सुधार किया जा सके। इसके साथ ही सोनू सूद ने वीडियो में नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अगर नूंह में कोई यूनिवर्सिटी आ जाए, तो वहां के बच्चों के लिए बहुत बेहतर होगा।

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय न होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है जिससे लड़के तो बाहर चले जाते हैं लेकिन कई लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है. इस अभियान को शुरू करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जागलान हैं, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में किया था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक अप्रैल 2005 में मेवात को जिला तो बना दिया गया था मगर यहां विकास नहीं पहुंच पाया. 2018 में नीति आयोग ने मेवात नुंह को देश का सबसे पिछड़ा जिला घोषित कर दिया. यहां ना कॉलेज है न यूनिवर्सिटी. नूंह में यूनिवर्सिटी बनवाने के लिए नूंह और हरियाणा की लड़कियां प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के तहत 10 हजार पोस्टकार्ड भेज रही हैं. अब तक दो हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं, इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ये अभियान रुका था पर अब फिर से पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भेजना शुरू कर दिया गया है.31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद नूंह में भड़की हिंसा के बाद ये पूरा इलाका चर्चा में आ गया था। अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सरकार से नूंह इलाके में एक यूनिवर्सिटी खोलने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी में मदद करने की भी बातें कहीं हैं।

सोनू सूद ने कहा कि पिछले कुछ समय में हमने देखा कि नुंह में बहुत सारी हिंसा की घटनाएं हुई हैं. मुझे लगता है कि पढ़ाई बहुत बड़ा कारण है. अगर वहां यूनिवर्सिटी आ जाए, कॉलेज आ जाए तो वहां के बच्चों के लिए बहुत अच्छा होगा. नुंह में लगभग 30 गांव हैं, जहां कई बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं पूरी कर पाते हैं. वहां के लड़के तो दूसरी जगह जाकर पढ़ लेते हैं लेकिन लड़कियों की पढ़ाई वहीं छूट जाती है. वहां पर अगर यूनिवर्सिटी खुल जाती है तो जिन बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है वो आगे पढ़ पाएंगे, उनका भविष्य बेहतर हो जाएगा. हाथ जोड़कर सभी यूनिवर्सिटी वालों से विनती है कि नूंह में विश्वविद्यालय खोलें ताकि बच्चों का भला हो पाए. उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए वो और उनकी संस्था सोनू सूद फाउंडेशन इस विषय पर साथ देगी. हाथ मिलाकर कुछ न कुछ हम शिक्षा के लिए और नूंह के बच्चों के लिए कर सकते हैं. जय हिंद.

उन्होंने कहा कि नूंह के 30 गांव ऐसे हैं। जहां के हजारों बच्चे अच्छा शिक्षण संस्थान नहीं होने के चलते पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। वहां के लड़के दूसरे जिलों और राज्यों में पढ़ने के लिए जाते हैं। इसी वजह से ज्यादातर लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है। अगर नूंह में कोई यूनिवर्सिटी होगी, तो वहां के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि अगर नूंह में यूनिवर्सिटी खोली जाती है तो जिन बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है। वह बच्चे आगे पढ़ पाएंगे और अपना बेहतर भविष्य बना पाएंगे।

उन्होंने हरियाणा सरकार और प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि वो नूंह में यूनिवर्सिटीजरूर बनवाए, ताकि वहां के बच्चों का भला हो पाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी के संचालकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी मैं बाद में जरूर यूनिवर्सिटी खोलें। उन्होंने कहा की मेवात में यूनिवर्सिटी खोलने में मेरी फाउंडेशन से भी आप लोगों का साथ दे सकती है।

नूंह की आबादी करीब 17 लाख है । बावजूद इसके यहां एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है। नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग दशकों पुरानी है। इसके लिए नूंह के लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी की मांग का ज्ञापन अधिकारियों को दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नूंह में यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर सेल्फी विद डॉटर के जनक बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने पोस्टकार्ड कैंपेन शुरू किया है। जिसमें जिले की लड़कियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड के जरिए पत्र भेजे है। पीएम मोदी को भेजे गए पत्रों में नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी बनाने की मांग पर सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Back to top button