Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

द कश्मीर फाइल्स की कमाई पर ये क्या बोल गए विवेक – Video

मुंबई – द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं और वो बॉीलुवड की चुप्पी पर जमकर वार कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन के बारे में जो कुछ कहा है वो सुनकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे तो वरुण धवन उनकी मदद के लिए आगे आए थे.

विवेक ने वरुण को ग्रेट बॉय कहा और उनकी जमकर तारीफ की है और कहा है कि वो चाहते हैं कि वो हमेशा खुश रहें. बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस दौरान इसने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाले हैं। 200 करोड़ क्लब में द कश्मीर फाइल्स की एंट्री से विवेक अग्निहोत्री काफी गदगद हैं। फिल्म की कमाई पर उनका पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है।

https://www.instagram.com/p/CbuwTgSKjc-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6dae9c06-dbb3-4cdc-9019-49927410db21

बीते बुधवार को ही विवेक अग्निहोत्री को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित एक सलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म को मिली सफलता की बधाई देते हुए दिखें। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स विवेक से द कश्मीर फाइल्स के 200 करोड़ी होने की बात कर रहा है। इस पर वह बोलते हैं, ‘यार पैसे की बात नहीं है…लोगों के दिल जुड़ गए यही काफी है।’ कुछ ही घंटे पहले सामने आए विवेक अग्निहोत्री के इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

Back to top button