Close
मनोरंजन

IPL : स्पेशल फैन से फिर मिले Shah Rukh Khan,फैंस को किया किस -फोटो

मुंबई – बादशाह शाहरुख खान बीते दिन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का मैच देखने कोलकाता के ईडन गार्डन पहुंचे। इस दौरान वह अपने एक स्पेशल फैंस पर प्यार लुटाते हुए नजर आए जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने वायरल वीडियो में स्पेशल फैन हर्शील के साथ बातचीत करते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने हर्शील के माथे पर किस भी किया। वहीं जब हर्शील ने शाहरुख खान को आयलवयू कहा तो किंग खान ने भी बदले में उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया और उन्हें ‘आयलवयूटू’ कहा। शाहरुख खान ने हर्षील को मैच में आने के लिए शुक्रिया भी कहा और उसके साथ फोटोज भी क्लिक कराईं। उनका यह वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

इसके बाद शाहरुख खान ने स्पेशल फैन हर्शील को मैच में आने के लिए धन्यवाद भी कहा और उनके साथ खूब सारी फोटो क्लिक करवाई। हर्शील के चेहरे पर भी अपने फेवरेट एक्टर से मिलने की खुशी साफ दिख रही हैं। अब शाहरुख खान का यह वीडियो देखकर फैंस एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे।

Back to top button