Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diwali Decoration Tips : दिवाली पर मिट्टी के दीयों को दें क्रिएटिव लुक, घर को करे रोशन

नई दिल्ली – दिवाली की सजावट में दीयों का भी खास महत्व है। खासतौर पर जब भी कलरफुल हो, तो देखने में और भी अच्छे लगते हैं। आप भी अगर दीए खरीदकर इसे कलर करना चाहते हैं, तो हम आपको दे रहे हैं कुछ टिप्स

चावल
चावल को पीसकर भी आप इसके पेस्ट को दीए को कलर करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के दानों को गोंद से चिपकाकर भी दीए पर डिजाइन बना सकते हैं।

गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब की पंखुड़ी यानी रोज पेटल से भी दीयों को सजाया जा सकता है। इसके लिए आप सूखे हुए पत्तों को गोंद की मदद से चिपा सकते हैंं।

रोली या कुमकुम
रोली या कुमकुम को रेड कलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। रोली में थोड़ा-सा पानी डालकर इसका पेस्ट बना लें और फिर अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन दीए पर बना दें।

हल्दी
पीले रंग के लिए हल्दी सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप हल्दी को पानी में घोलकर सभी दीए को इसमें डुबो सकते हैं या फिर आप हल्दी का पेस्ट बनाकर एक पतली-सी स्टिक या माचिस की तीली से डिजाइन भी बना सकते हैं।

नील पाउडर या लिक्विड
सफेद कपड़ों में शाइन लाने के लिए लिक्विड ब्लू कलर का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस लिक्विड को दीए पर कलर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

गेंदें का फूल
नेचुरल कलर के लिए फूलों से अच्छा ऑप्शन नहीं है। आप गेंदें के फूलों को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर ऑरेंज कलर बना सकते हैं। इन सभी कलर्स के साथ चावल के दाने लगाकर अपने दीयों को क्रिएटिव लुक दें।

Back to top button