Close
खेल

सौतेला बर्ताव झेल रहे टीम इंडिया के ये 3 धुरंधर खिलाड़ी

दुबई : टीम इंडिया को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए वैसे तो सेलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके साथ सेलेक्टर्स ने सौतेला बर्ताव किया है.

कुलदीप यादव – टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस तरह से कुलदीप यादव को हर सीरीज से बाहर रखा जा रहा है, उसे देख ऐसा लगता है कि लगभग उनका करियर टीम इंडिया में खत्म हो चुका है. एक वक्त था जब कुलदीप और युजवेंद्र की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी में शुमार थी. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उनके करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है.

संजू सैमसन – संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन ईशान किशन और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया. वहीं, सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. इसके बाद से वो टीम से लगातार बाहर हैं.

शिखर धवन – टीम इंडिया के गब्बर और विस्फोटक ओपनर शिखर धवन के साथ सेलेक्टर्स ने सौतेला बर्ताव करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया. टी20 वर्ल्ड कप में भी सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को नहीं सेलेक्ट किया था, जिस कारण भारत ग्रुप मैचों में ही हारकर बाहर हो गया. शिखर धवन को एक बार फिर नजरअंदाज करते हुए सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भाव नहीं दिया. इस साल जुलाई में शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्तान के तौर पर टीम में जगह मिली थी, लेकिन इस सीरीज के बाद उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर कर दिया गया. सेलेक्टर्स ने IPL 2021 के दूसरे हाफ में UAE में बल्ले से रन बरसाने वाले वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दिया है.

Back to top button