x
खेलट्रेंडिंग

IND vs WI : वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच अगले महीने से होने वाली वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी चोट लगने की वजह से बाहर हो गया है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में जबकि टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Garden) में खेला जाएगा.

इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने लंबे समय बाद क्रिकेट के छोटे फॉरमेट में वापसी की थी. अश्विन की जादुई गेंदों को बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खेलने से कतराते हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आर अश्विन अपनी गेंद से कोहराम मचा सकते थे. अश्विन कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं. उनके पास अनुभव का भंडार है जो टीम के काम आ सकता था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आर अश्विन को मौका मिला था, लेकिन अश्विन ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. रिपोर्ट के मुताबिक अब वह कंधे में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका मिल सकता है. कुलदीप लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकती है.

वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. रोहित के आने से टीम में बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड शानदार हैं. टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकता हैं.

भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल –
6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद

9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद

11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल –
16 फरवरी- पहला टी20, कोलकाता

18 फरवरी-दूसरा टी20, कोलकाता

20 फरवरी-तीसरा टी20, कोलकाता

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.

Back to top button